ट्रैक्टर पलटने से चालक की दबकर मौत
नवगछिया के गोपालपुर में लक्ष्मीपुर स्थित लोहा पुल के पास हुई घटना अनियंत्रित होकर पलटा

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित लोहा पुल के पास गुरुवार की दोपहर एक हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिमी भिट्ठा के रामदीरी गांव निवासी कारे लाल मंडल के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर गांव के रामधारी मंडल का बताया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।