बीमारियों से होगा बचाव, लगवाएं टीका
Siddhart-nagar News - डुमरियागंज मदरसा खैरुलउलूम में गुरुवार को टीडी टीकाकरण पर बैठक हुई। वक्ताओं ने बताया कि टिटनेस और गलाघोटू टीका बच्चों के लिए फायदेमंद है। मौलाना इब्राहिम ने 10 से 16 वर्ष के बच्चों को टीका लगवाने की...

डुमरियागंज। डुमरियागंज मदरसा खैरुलउलूम में गुरुवार को टीडी टीकाकरण को लेकर बैठक हुई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि टिटनेस व गलाघोटू टीका सभी के लिए बहुत फायदेमंद है। मदरसा के मौलाना इब्राहिम ने कहा कि विश्व टीकाकरण सप्ताह के अंतर्गत चल रहे टीडी अभियान में टिटनेस व गलाघोटू का टीका लगाया जा रहा है। 10 से 16 वर्ष के बच्चों को लगाना जरूरी है। टीका लगवाने से खतरनाक बीमारियों से बचाव होगा। उन्होंने सभी से बच्चों को टीका लगवाने की अपील की। इस अवसर पर मौलाना अब्दुल सत्तार, बीएमसी यूनिसेफ शोएब अख्तर, मोहम्मद साकिब, इसरार अहमद, मौलाना फखरुद्दीन, वलीउल्लाह नदवी, अब्दुल हलीम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।