Violent Clash in Alldi Village Three Injured Over Land Dispute फैसले को बुलाई पंचायत में बरसाए लाठी डंडे, तीन घायल, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsViolent Clash in Alldi Village Three Injured Over Land Dispute

फैसले को बुलाई पंचायत में बरसाए लाठी डंडे, तीन घायल

Shamli News - गांव आल्दी में एक पंचायत के दौरान लाठी डंडों के साथ विवाद हुआ, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद खाली पड़े प्लॉट को लेकर नदीम और अनीस पक्षों के बीच था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 8 May 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
फैसले को बुलाई पंचायत में बरसाए लाठी डंडे, तीन घायल

थाना क्षेत्र के गांव आल्दी में फैसले को बुलाए गई पंचायत में विवाद के बाद जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष ने अपना उपचार कराने के बाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव आल्दी में नदीम व अनीस पक्ष के बीच खाली पड़े प्लॉट को लेकर विवाद चला आ रहा है। कई बार प्लॉट को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी तनातनी हो चुकी है। घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने प्रशासनिक अधिकारियों को मामले की शिकायत कर प्लाट पर अपने स्वामित्व का दावा किया।पीड़ित

नदीम ने बताया है कि गांव आल्दी में एक विवादित प्लांट को लेकर पंचायत चल रही थी। जहाँ नदीम शाहिद और अजीम तीनों युवक पहुंच गए। नदीम का आरोप है कि वह जब पंचायत में पहुंचा तो वहां पहले से कुछ युवकों के साथ बहस चल रही थी।और जब हमने उनको रोकने का प्रयास किया तो गांव के हीं अनीस ने अपने परिवार के कई लोगों के साथ मिलकर तीनों युवकों पर जमकर लाठी डंडे व और सरये बरसाए, जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए। और आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। बाद में सभी घायलों को कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल शामली के लिए रेफर किया है। घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष ने थाने जाकर पुलिस को कई लोगों के विरुद्ध नामजद शिकायतकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार का कहना है की घटना के संबंध में जांच कर उचित कार्रवाई की जाऐगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।