tej pratap yadav seeks permission from pm modi to attack pakistan पाकिस्तान पर हमले को तैयार हैं तेज प्रताप यादव, पीएम मोदी से मांगी इजाजत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newstej pratap yadav seeks permission from pm modi to attack pakistan

पाकिस्तान पर हमले को तैयार हैं तेज प्रताप यादव, पीएम मोदी से मांगी इजाजत

पायलट की ट्रेनिंग ले चुके तेज प्रताप ने लगातार दूसरे दिन ऐसी इच्छा जाहिर करते हुए पीएम मोदी से इजाजत मांगी है।न

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 9 May 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान पर हमले को तैयार हैं तेज प्रताप यादव, पीएम मोदी से मांगी इजाजत

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पाकिस्तान पर हमले के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं। पायलट की ट्रेनिंग ले चुके तेज प्रताप ने लगातार दूसरे दिन ऐसी इच्छा जाहिर करते हुए पीएम मोदी से इजाजत मांगी है। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दुश्मन से लड़ने की उनकी प्रबल इच्छा है और ऐसा करते हुए जान भी चली जाए तो वह सौभाग्यशाली होंगे।

तेज प्रताप यादव ने पायलट की वर्दी और ट्रेनिंग विमान में बैठे हुए अपनी तस्वीरों के साथ एक्स पर लिखा,'माननीय प्रधानमंत्री जी, वंदे मातरम। विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं। मैं तेज प्रताप यादव, पिता: श्री लालू प्रसाद यादव, निवासी: पटना, राज्य: बिहार, बतौर वायुयान चालाक भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूं।

पूर्व मंत्री ने कहा कि सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ कंधे-से कंधा मिलाकर शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा रखता हूं। आप से अनुरोध है कि हम नागरिकों को भी भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए। देश व देश के नागरिकों की रक्षा में यदि मेरे प्राण भी निकल जाए तो मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझूंगा।

एक दिन पहले भी ऑपरेशन सिंदूर की खबर आने के बाद तेज प्रताप यादव ने पायलट के रूप में देश सेवा की अपनी इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने एक्स पर कहा,'पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। आपके जानकारी के लिए बता दू की मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा। जय हिंद...।'