हल्द्वानी में प्राधिकरण 32.84 करोड़ से करा रहा विकास कार्य
हल्द्वानी में 32.84 करोड़ रुपये से विकास कार्य चल रहे हैं। आवास विभाग की सहायता योजना से नगर निगम की आंतरिक सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। प्राधिकरण 15 दिन में आवासीय और 30 दिन में व्यावसायिक भवनों...

हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता जिला विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेयी ने गुरुवार को बताया कि हल्द्वानी में 32.84 करोड़ से विकास कार्य किए जा रहे हैं। आवास विभाग की विशेष सहायता योजना से मिले 36.30 करोड़ से नगर निगम की आंतरिक सड़कों को बनाया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन के बाद प्राधिकरण 15 दिन में आवासीय व 30 दिने में व्यावसायिक भवनों के नक्शे पास करता है। इस तिथि में यदि सारे दस्तावेज पूरे होने के बावजूद नक्शा पास नहीं होता है तो उच्चाधिकारियों से शिकायत की जा सकती है। वाजपेयी ने अपने दफ्तर में प्रेसवार्ता में कहा कि क्षेत्र में सुनियोजित विकास के लिए जिला विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है।
हल्द्वानी में मास्टर प्लान नहीं होने के कारण नगर निगम क्षेत्र के साथ ही गौलापार के पांच गांवों को प्राधिकरण में शामिल किया गया है। रामनगर के 22 गांव भी प्राधिकरण के कार्यक्षेत्र में आते हैं। इन क्षेत्रों में जमीनों पर मालिकाना हक होने पर ही मकान के नक्शे के लिए आवेदन किया जा सकता है। नजूल भूमि पर भवन निर्माण के लिए नक्शा पास नहीं कराया जा सकता है। दमुवाढूंगा व हल्द्वानी खास क्षेत्र में नजूल भूमि होने के कारण नक्शे पास नहीं हो सकते हैं। जिसके चलते इन क्षेत्रों में अवैध निर्माण कार्यों की सबसे ज्यादा शिकायतें आती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह मालिकाना हक वाली जमीन की ही रजिस्ट्री कराएं, ताकि बाद में वह भवन निर्माण के लिए प्राधिकरण में आवेदन कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।