डॉ. राजेश्वर भारतीय भाषा समिति की बैठक में आमंत्रित
एलएस कॉलेज के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. राजेश्वर कुमार को भारतीय भाषाओं के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। उन्हें भारतीय भाषा समिति की बैठक में विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित...

मुजफ्फरपुर। एलएस कॉलेज के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. राजेश्वर कुमार को भारतीय भाषाओं के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। उन्हें भारतीय भाषाओं के प्रचार और विकास के लिए गठित भारतीय भाषा समिति की महत्वपूर्ण बैठक में विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह बैठक 14 मई को नई दिल्ली स्थित समिति के कार्यालय में आयोजित की जाएगी। भाषा विज्ञानी के रूप में डॉ. राजेश्वर भारतीय भाषाओं में शिक्षण को प्रभावी बनाने के विषय पर अपना व्याख्यान देंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गठित इस समिति का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप भारतीय भाषाओं के समग्र और बहु-विषयक विकास के लिए कार्रवाई योग्य योजनाओं और कार्यान्वयन पथों की सिफारिश करना है।
देशभर से 35 विशेषज्ञों को इसके लिए आमंत्रित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।