नदी से बरामद शव की पहचान में जुटी पुलिस
पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तोड़ाई नदी से बरामद शव की पहचान तीन दिन बाद भी नहीं हो पाई है। पुलिस ने तस्वीरें जिले और पड़ोसी जिलों के थानों को भेजी हैं और सोशल मीडिया पर पहचान के लिए अपील की...

पाकुड़, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईशाकपुर के पास तोड़ाई नदी में बरामद शव की पहचान तीन दिन बाद भी नहीं हो पायी है। शव की पहचान को लेकर जिले के सभी थानों के अलावे पड़ोसी जिले के थानों को भी मृतक व्यक्ति की तस्वीर भेजी गयी है। इसके अलावे पुलिस ने विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यमों से भी तस्वीर जारी कर शव की पहचान की अपील की है। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर को नहाने के दौरान कुछ लोगों ने देखा कि नदी में एक शव तैर रहा है। हो हल्ला होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गया।
स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना मुफस्सिल पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस की देखरेख में सदर अस्पताल स्थित शीत गृह में रखा गया है। इधर मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।