मेंथा फैक्ट्रियों पर कार्रवाई को लेकर कलक्ट्रेट पर सौंपा ज्ञापन
Sambhal News - बचाओ एनजीओ ने अध्यक्ष सिमरन गुप्ता की अगुवाई में चन्दौसी और संभल में चल रही अवैध मेंथा फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि इन फैक्ट्रियों से निकलने वाला केमिकलयुक्त पानी...

बचाओ एनजीओ के तत्वावधान में अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने चन्दौसी व संभल के रिहायशी इलाकों में धड़ल्ले से चल रहीं मेंथा फैक्ट्री व गोदाम पर कार्रवाई की मांग करते हुए कलक्ट्रेट पर ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को एनजीटी दिल्ली के अध्यक्ष के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि एनजीटी के नियमों को दरकिनार कर चल रहीं मेंथा फैक्ट्री से निकलने वाला केमिकलयुक्त पानी से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। साथ ही आसपास रहने वाली आबादी को भी नुकसान है। प्रशासन की मिलीभगत से रिहायशी इलाकों में कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इसके अलावा गोदामों में रखे मेंथा से आगजनी की घटनाएं भी हो सकती हैं।
साथ ही मेंथा व्यापारियों पर टैक्स चोरी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।