रक्तदान शिविर में 18 यूनिट रक्त एकत्रित
Sambhal News - जुगलकिशोर महाविद्यालय में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों, अध्यापकों और स्थानीय निवासियों ने भाग लिया। जिला चिकित्सालय की टीम ने 18 यूनिट रक्त एकत्र किया। मुख्य चिकित्सा...

कस्बा स्थित जुगलकिशोर महाविद्यालय में गुरुवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महाविद्यालय के छात्रों, अध्यापकों और स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला संयुक्त चिकित्सालय से आई चिकित्सकीय टीम ने कुल 18 यूनिट रक्त एकत्र किया। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरण पाठक व नोडल अधिकारी मनोज चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीएमएस डॉ. राजेन्द्र सिंह सैनी ने नियमित रक्तदान के लाभ बताते हुए कहा कि रक्तदान से हृदय की कार्यक्षमता बेहतर होती है और दिल का दौरा व स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है। महाविद्यालय के निदेशक शुभम वार्ष्णेय ने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया और ऐसे शिविरों को सामाजिक ज़िम्मेदारी का प्रतीक बताया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य अद्धभुत कुमार, डॉ. आर.के. यादव, मनोज यादव, उदयशंकर भटनागर, गौरव अग्रवाल, अखिलेश, तीव्र प्रकाश गुप्ता, निशु शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।