Doctor Absent for Hours in Emergency Room Patients Suffer इमरजेंसी कक्ष से घंटों गायब रहे चिकित्सक, मरीजों को हुई परेशानी, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsDoctor Absent for Hours in Emergency Room Patients Suffer

इमरजेंसी कक्ष से घंटों गायब रहे चिकित्सक, मरीजों को हुई परेशानी

जमुई के सदर अस्पताल में डॉक्टर इमरजेंसी कक्ष से घंटों गायब रहे, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इलाज के लिए आए घायल मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा। उपाधीक्षक ने बताया कि गायब डॉक्टर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 9 May 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
इमरजेंसी कक्ष से  घंटों गायब रहे चिकित्सक, मरीजों को हुई परेशानी

इमरजेंसी कक्ष से घंटों गायब रहे चिकित्सक, मरीजों को हुई परेशानी इमरजेंसी कक्ष से घंटों गायब रहे चिकित्सक, मरीजों को हुई परेशानी फोटो- 09 परिचय - इमरजेंसी कक्ष में इलाज के इंतजार में लेटा मरीज की तस्वीर जमुई, निज संवाददाता सदर अस्पताल के चिकित्सको की मनमानी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रबंधन के लाख प्रयास के बावजूद चिकित्सक रोस्टर के अनुसार अपने डीयूटी से गायब रहते हैं जिस कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गुरुवार की दोपहर दो बजे से इमरजेंसी कक्ष से चिकित्सक के गायब रहने के कारण इलाज के लिए आये मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इस दौरान सोनो थाना क्षेत्र के डूमरी चेकपोस्ट के समीप हुए सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवक दीनदयाल चंद्रवंसी तथा अमीत राम को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था लेकिन चिकित्सक के गायब रहने के कारण इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। इस दौरान घायल दर्द से तड़पता रहा और स्वास्थ्य कर्मी मूकदर्शक बने रहे। जबकि नगर परिषद क्षेत्र से एक नाबालिग के थीनर पीने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सक के गायब रहने के कारण परिजन परेशान दिखे। परिजन द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल में मरीजों के इलाज की व्यवस्था शून्य है। शहर के महिसौड़ी निवासी मुस्तरी खातुन ने बताया की डीहाईड्रेशन वह पेट में दर्द का इलाज कराने सदर अस्पताल आये लेकिन एक घंटे से अधिक समय हो गया है लेकिन कोई डॉक्टर अभी तक नहीं आया है। इमरजेंसी कक्ष में चिकित्सक के नहीं रहने की सूचना सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद को दी गयी। सूचना मिलने के बाद डीएस द्वारा डा. एजाज अहमद को इमरजेंसी कक्ष भेजा गया तब जाकर मरीजों का इलाज शुरू किया जा सका। कहते हैं उपाधीक्षक : इस संबंध में पूछे जाने पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि डीयूटी से गायब रहने वाले चिकित्सक पर कार्रवाई करने की बात कही। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक हुआ घायल, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती जमुई, निज संवाददाता जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर हरनाहा के पास सड़क पर बालू गिरे होने की वजह से गुरुवार को तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवकों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के नीम नवादा गांव निवासी रोहित कुमार, गुलशन कुमार और करकु कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि गुलशन कुमार के चाचा की शादी होने वाली है। जिसको लेकर तीनों युवक बाइक पर सवार होकर चिकन लेने जमुई आ रहा था। इसी दौरान हरनाहा के पास सड़क पर बालू गिरे होने की वजह से बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे तीनों युवक घायल हो गया। फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज के दौरान तीनों की हालत खतरे से बाहर बताते जाते है। सड़क दुर्घटना में तीन बच्चों की मौत के बाद इलाज के दौरान चौथे बच्चे की भी हुई मौत जमुई, निज संवाददाता खैरा थाना के हलदी मोड़ के पास मंगलवार की अहले सुबह एक पिकअप वाहन ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दिया था। जिसमें दो बालक की मौत मौके पर ही हो गई थी। जबकि तीन बालक बुरी तरह ही घायल हो गए थे। वहीं तीन बालक की भी मौत मंगलवार को देर शाम हो गई थी। वहीं चौथे बालक की भी मौत इलाज के लिए बुधवार की देश शाम हो गई। चौथे मृतक बालक की पहचान खैरा थाना के सोनैल डहुआ गांव निवासी रंजीत मांझी के पुत्र दीपक मांझी 13 के रूप में हुई है। जबकि इससे पूर्व इलाज के दौरान मंगलवार की देर शाम बिठालु मांझी के पुत्र गौतम मांझी की मौत हुई थी जबकि घटना स्थल पर ही चंदन मांझी के पुत्र ऋषि कुमार व जोधन मांझी के पुत्र गल्लू कुमार की मौत हो गई थी। इसके अलावा घायल मोदी कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि सोनैल डहुआ गांव निवासी चुटर मांझी के पुत्र संतोष मांझी की बारात हरनाहा आई थी। बारात में शामिल होने के बाद ऑटो वाहन से सभी लोग वापस सोनैल डहुआ गांव लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकआप वाहन आई और पीछे से टक्कर मारते हुए फरार हो गई। जिससे ऑटो सवार दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन बच्चों को रेफर किया गया था। उसके बाद इलाज के दौरान घायल तीन बच्चों में से दो और बच्चों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार वालों के साथ साथ पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजन का रोरो कर बुरा हाल हो रहा है। मूर्तियों के साथ श्रद्धालुओं ने किया नगर भ्रमण आज होगी प्राण प्रतिष्ठा फोटो - 10 परिचय - नगर भ्रमण करते श्रद्धालू खैरा, निज संवाददाता चौहानडीह शिवालय प्रांगण में स्थित महायज्ञ के आठवें दिन राम लखन जानकी वह हनुमान की मूर्ति के साथ श्रद्धालुओं ने गुरुवार के दिन नगर भ्रमण किया । इसमें सभी मूर्तियों की झांकी निकाली गई। वहां आगे आगे जबकि उनके पीछे श्रद्धालु गण जय घोष करते चल रहे थे ।यह नगर भ्रमण चौहान डीह यज्ञ स्थल से गोपालपुर खैरा खैरा दुर्गा मैदान उसके बाद रामेश्वर नाथ महादेव के प्रांगण में पहुंचा । जहां मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया । यज्ञ के आचार्य दुर्गा दत्त जी ने कहा कि गुरुवार के दिन यज्ञ का आठवां दिन बीत चुका है । इस दौरान मूर्तियों का जलाधिवास अन्नाधिवास पुष्प एवं फलाधिवास वस्त्राधिवास किया गया। गांव के अधिकांश महिलाओं एवं युवकों ने सक्रिय भागीदारी दिया। चिलचिलाती धूप के बावजूद भी नगर भ्रमण किया गया । इस पवित्रता के साथ हरेक कार्यक्रम करने से परिवार में सुख शांति और समृद्धि आती है। उन्होंने कहा कि इससे मन की शांति भय से मुक्ति ईश्वर से सीधा संबंध स्थापित होता है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद मूर्ति केवल एक पत्थर की आकृति नहीं रह जाती है। बल्कि उसमें दिव्य ऊर्जा का संचार होता है। जिससे कि वह भगवान का विग्रह रूप बन जाती है। प्राण प्रतिष्ठा की पूजा की प्रक्रिया वैदिक मंत्रो विधि बिधानो और अनुष्ठानों का उपयोग करके की जाती है । जिस मूर्ति में देवता की चेतना से भर दिया जाता है और लोग उस मूर्ति को उस दिन से देवता मानने लगते हैं। मौके पर गांव के अधिकांश लोग उपस्थित थे । आज शुक्रवार के दिन रामचरितमानस के नवाह पारायण की अवधि पूर्ण हो जाएगी। अवैध बालू खनन व परिवहन को लेकर छापामारी, 3 ट्रक जब्त फोटो - 11 परिचय - जब्त हाईवा के साथ मलयपुर थानाध्यक्ष व खनन निरीक्षक बरहट, निज संवाददाता अवैध बालू खनन व परिवहन को लेकर गुरुवार को मलयपुर थाना एवं खनन विभाग ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू के अवैध खनन , परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में थाना क्षेत्र के कटौना ,पतौना चौक पर दर्जनों बालू लदे वाहनों की जांच की गई जिसमें नियमानुसार खनन विभाग के नियमों का पालन नहीं करने के कारण बालू लदे दो हाइवा एवं एक 16 चक्का ट्रक को जप्त कर थाना लाया गया। खनन विभाग के पदाधिकारी माइनिंग इंस्पेक्टर शिशुपाल एवं सचिन कुमार द्वारा जब्त वाहन पर नियमों के विरुद्ध परिचालन करने को लेकर जूर्माना किया गया। उन्होंने ट्रक चालकों व मालिक से परिवहन नियमों का पालन करते हुए परिचालन करने की अपील किया। इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनन व परिचालन को लेकर सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने जब्त ट्रक पर अग्रतर कार्रवाई की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।