Forced Marriage Attempt in Deoghar Family Attacked for Opposition मजबूरी में शादी कराने का विरोध पड़ा महंगा, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsForced Marriage Attempt in Deoghar Family Attacked for Opposition

मजबूरी में शादी कराने का विरोध पड़ा महंगा

देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र के मिसरना गांव में एक परिवार ने जबरन शादी कराने का विरोध किया। पीड़ित भुंजन कुमार मंडल ने तीन नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोपियों ने उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 9 May 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
मजबूरी में शादी कराने का विरोध पड़ा महंगा

देवघर। देवीपुर थाना क्षेत्र के मिसरना गांव में जबरन शादी कराने के प्रयास का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। पीड़ित भुंजन कुमार मंडल ने तीन नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली-ग्लौज और धमकी देने का मामला देवीपुर थाना में दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि उनका पुत्र किसी तरह के विवाद में नहीं था, लेकिन महुआटांड़ गांव निवासी राजेंद्र मंडल, अर्जुन मंडल, पांचाल मंडल और उनके साथ आए पांच अन्य अज्ञात लोगों ने मिलकर उनके पुत्र को पकड़कर जबरन शादी कराने की कोशिश की। जब इस बात की जानकारी मिली, तो मौके पर पहुंचे और जबरन शादी का विरोध किया तो सभी आरोपियों ने उनके साथ गाली-ग्लौज शुरू कर दी।

मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।