आठ के खिलाफ प्राथमिकी, जुर्माना
देवघर में बिजली विभाग की छापेमारी के दौरान आठ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों को अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। सभी आरोपियों पर बिजली अधिनियम के तहत केस...

देवघर। नगर थाना और रिखिया थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की छापेमारी के दौरान आठ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। बिजली विभाग की टीम ने विभागीय आदेश पर विशेष अभियान चलाकर रामपुर गांव निवासी गोपाल दास, बैद्यनाथपुर चौक निवासी तारा देवी, विदेशी चौक स्थित राजीव कुमार, शांति आश्रम, रघुनाथ रोड निवासी दिनेशानंद झा, विलियम्स टाउन निवासी विश्वनाथ प्रसाद, ज्योति केसरी, शशि कुमार सिंह पर अवैध तरीके से बिजली उपयोग करते पकड़ा। सबों के खिलाफ बिजली अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। बिजली विभाग ने सभी आरोपियों पर अलग-अलग जुर्माना भी लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।