Jammu Kashmir Pakistan India S400 Israel Russia Firing on LoC india strike in pak पाकिस्तान से तनाव में भारत को दो दोस्तों का भरपूर साथ, इनके हथियारों ने पाक के छुड़ाए छक्के, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsJammu Kashmir Pakistan India S400 Israel Russia Firing on LoC india strike in pak

पाकिस्तान से तनाव में भारत को दो दोस्तों का भरपूर साथ, इनके हथियारों ने पाक के छुड़ाए छक्के

India Pakistan tension: भारत और पाकिस्तान में चलते तनाव के बीच भारत को अपने दो दोस्तों में खरीदे गए हथियारों का भरपूर साथ मिल रहा है। रूसी और इजरायली हथियारों का इस्तेमाल करके भारत ने पाकिस्तानी हमलों का न केवल जवाब दिया बल्कि लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम भी तबाह कर दिया।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 08:02 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान से तनाव में भारत को दो दोस्तों का भरपूर साथ, इनके हथियारों ने पाक के छुड़ाए छक्के

भारतीय सेना ने गुरुवार की देर रात पाकिस्तानी हमलों का सटीकता के साथ जवाब दिया। पाक आर्मी की तरफ भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर दागी गई मिसाइलों और ड्रोन्स को नष्ट करने में भारत के दो दोस्त देशों के हथियारों का बहुत योगदान रहा। यह दो दोस्त हैं रूस और इजरायल। भारतीय सेना ने इनके हथियारों का उपयोग करके पाकिस्तानी हमले के न केवल विफल कर दिया बल्कि बहुत ही तेज पलटवार भी किया।

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तानी आर्मी ने पहले हमले में देश के 15 शहरों को निशाना बनाया, इसमें ज्यादातर शहर बॉर्डर के आसपास वाले क्षेत्र के थे । मामले के जानकार आधिकारियों के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान से आए इस हमले का जवाब देते हुए उनके हमले को विफल किया इसके साथ ही पाकिस्तान के लाहौर सहित कई शहरों के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से गुरुवार की रात हमास स्टाइल में भारत के ऊपर अटैक किया। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया। खबरों की माने तो भारत ने पाकिस्तान के 4 फाइटर जेट्स मार गिराए हैं, जबकि एक पायलट भी हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि इन सभी की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान की तरफ से आती मिसाइलों, ड्रोन्स और रॉकेटों को रोकने के लिए रूसी मूल के एयर डिफेन्स सिस्टम एस-400, भारत के स्वदेशी सतह से हवा में मार करने वाले आकाश डिफेंस सिस्टम से और इसके अलावा एल-70 गन्स, जेडयू-23 एमएम,सिचलिका सिस्टम का उपयोग किया। भारत के डिफेंस सिस्टम का रडार और कमांड के जरिए आने वाले हमले का पता लगाकर तेजी के साथ उनका जवाब देते हैं।

ये भी पढ़ें:IPL छोड़कर घर लौटना चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, Indo-Pak में जंग जैसे हालात
ये भी पढ़ें:PAK ने रात में की हमले की कोशिश, 50 से अधिक ड्रोन ढेर; सेना ने जारी किया VIDEO

अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान के लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह करने के लिए भारतीय सेना ने हारोप सहित अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया था। हारोप एक आत्मघाती ड्रोन है, जो कि इजरायली तकनीक का बना हुआ है।

इसके अलावा एस-400 रूसी एयर डिफेंस सिस्टम है। भारत ने अक्तूबर 2018 में 39 हजार करोड़ में इसके पांच यूनिट का ऑर्डर दिया था। उस वक्त वैश्विक से लेकर घरेलू स्तर तक भारत सरकार को दवाब का सामना करना पड़ा था। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने अपने फैसले से पीछे हटने से मना कर दिया। आपको बता दें कि एस-400 किसी भी हमले को 400 किलोमीटर तक नष्ट करने में सक्षम है। भारत के पास इसकी तीन यूनिट मौजूद है। रूस-यू्क्रेन युद्ध की वजह से अभी दो यूनिट मिलने में देरी हो रही है।