डीसी ने निलायगोठ में मनरेगा योजनाओं का किया निरीक्षण
पश्चिमी सिंहभूम जिले के डीसी कुलदीप चौधरी और डीडीसी संदीप कुमार मीणा ने सोनुवा प्रखंड का दौरा किया। उन्होंने मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया और मजदूरों से बातचीत की। आवास योजना की प्रगति की समीक्षा...

सोनुवा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिले के डीसी कुलदीप चौधरी और डीडीसी संदीप कुमार मीणा ने गुरुवार को सोनुवा प्रखंड का दौरा किया और इस दौरान डीसी डीडीसी ने प्रखंड के सुदूर लोजों पंचायत के निलायगोठ गांव पहुंच कर मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा सिंचाई कूप योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना के आम बागवानी, मेढ़बंदी, ट्रेंच-सह-बण्ड योजना का स्थल निरीक्षण किया। मौके पर पदाधिकारियों ने मनरेगा मजदूरों के साथ बात कर योजनाओं के कार्य को लेकर जानकारी भी ली। योजना का निरीक्षण के दौरान मनरेगा कार्यों की प्रगति देखकर डीसी व डीडीसी काफी खुश दिखे। साथ ही आवास योजना अंतर्गत अबुआ आवास योजना 2023-24 एवं 2024-25 अंतर्गत प्रथम किस्त भुगतान एवं द्वितीय किस्त भुगतान उपरांत आवास निर्माण कार्य की स्थिति और पूर्ण आवास की स्थिति व आवास जिओ टैगिंग से संबंधित प्रतिवेदन का भी क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
इससे पूर्व डीडी व डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ सोमनाथ उरांव के अलावा बीपीओ, सभी ग्यारह पंचायतों के पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक किया। बैठक में पंचायतवार मनरेगा के अलावा आवास योजनाओं की समीक्षा की। गुणवत्तापूर्ण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीसी ने प्रति ग्राम पांच मनरेगा योजना की भी समीक्षा किया। मौके पर एपीओ विवेक कुमार, बीपीओ शितल सिंकु, मुखिया रासमनी माझी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।