एबीवीपी ने चलाया पक्षी मित्र अभियान
भागलपुर के टीएनबी कॉलेज में एबीवीपी यूनिट ने पक्षी मित्र अभियान चलाया। इस अभियान के तहत कॉलेज में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई। यूनिट अध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि यह अभियान पक्षियों के...

भागलपुर, वरीय संवाददाता एबीवीपी टीएनबी कॉलेज यूनिट ने गुरुवार को कॉलेज में पक्षी मित्र अभियान चलाया। यूनिट अध्यक्ष सुमित कुमार की अगुवाई में चले अभियान के दौरान कॉलेज में जगह-जगह पक्षियों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था की। ताकि इस भीषण में पक्षियों की प्यास को बुझाया जा सके। इस मौके पर एसएफडी प्रमुख कुणाल सिंह ने कहा कि हम सभी पक्षी मित्र अभियान के माध्यम से पक्षियों के संरक्षण के लिए एकजुट हुए। क्योंकि पक्षी हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। मौके पर सोहम शुभम, दिव्यम, चुनमुन सिंह, पायल, जगजीवन, आकाश, रॉकी, आलोक, सचिन, देव आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।