अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
भागलपुर में विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। अध्यक्ष मीनू सालारपुरिया ने बताया कि इसका उद्देश्य थैलेसीमिया से पीड़ित...

भागलपुर। विश्व थैलेसीमिया दिवस को लेकर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन जिला शाखा द्वारा गुरुवार को एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीनू सालारपुरिया ने की। अध्यक्ष मीनू सालारपुरिया ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की मदद करना है। यह एक अनुवांशिक रोग है, जिससे ग्रसित बच्चों को हर महीने रक्त की आवश्यकता होती है। यदि समय पर रक्त नहीं मिले, तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि केवल जिले में ही नहीं, बल्कि देश भर में समिति की कई शाखाओं में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया हैं।
मौके पर मीना अग्रवाल, संध्या महेशका, नीतू सराफ, संगीता सालारपुरिया, रेखा सिंघानिया, आशा जैन, सारिका मुरारका, मोनिका जैन, नीलम डालमिया, विभा मैरोडिया समेत कई सदस्याएं उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।