एयर स्ट्राइक पर जश्न का माहौल
Siddhart-nagar News - उस्का बाजार में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर जश्न का माहौल रहा। लोग आतंकवाद के खिलाफ भारत के जवाब की सराहना कर रहे थे। पिछले दिनों कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद...

उस्का बाजार। भारतीय सेना द्वारा पाकस्तिान पर किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर गुरुवार को भी कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में चहुओर चर्चा के साथ जश्न का माहौल रहा। लोगों ने चौराहा, दुकानों व प्रतष्ठिानों पर बैठकर भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ जोरदार जवाब देने की सराहना करते रहे। पिछले दिनों कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गयी थी। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में घुस कर आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमन्त कुमार जायसवाल, श्रीधर पाण्डेय, राज नारायण पाण्डेय, सूरज मोदनवाल, रजत जायसवाल, मनीष अग्रहरी, अभिषेक दूबे आदि ने सेना के स्ट्राइक की सराहना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।