Murder at Wedding Ceremony Nephew Stabs Uncle with Scissors in Muzaffarpur हथौड़ी में भतीजा ने चाचा को कैंची से गोदकर मार डाला, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMurder at Wedding Ceremony Nephew Stabs Uncle with Scissors in Muzaffarpur

हथौड़ी में भतीजा ने चाचा को कैंची से गोदकर मार डाला

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। हथौड़ी थाने के भदई गांव में शादी समारोह में विवाद हो

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 9 May 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
हथौड़ी में भतीजा ने चाचा को कैंची से गोदकर मार डाला

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। हथौड़ी थाने के भदई गांव में शादी समारोह में विवाद हो गया। इसमें लड़की के भाई रजनीश कुमार ने चाचा दिलीप राम (61) की कैंची से गोदकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि भदई निवासी ब्रह्मदेव राम की बेटी की बुधवार को शादी थी। शादी के दौरान रस्म अदायगी के दौरान लड़की के भाई रजनीश और चाचा दिलीप राम के बीच विवाद शुरू हो गया। धीरे-धीरे मारपीट होने लगी। रजनीश के हाथ में कैंची थी। उसने चाचा के दाहिने तरफ सीना में गोद दिया। दिलीप जमीन पर गिर गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां दो घंटे बाद मौत हो गई।

इसी बीच रजनीश भागने का प्रयास किया तो मौजूद लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि शादी समारोह के दौरान चाचा और भतीजा के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद चाचा की कैंची से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी भतीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। फीता काटने के दौरान हुआ विवाद ग्रामीणों ने बताया कि शादी में दूल्हा द्वारा फीता काटने की एक रस्म थी। मौके पर लड़की के सभी परिवार वाले मौजूद मौजूद थे। लड़का पक्ष द्वारा इसके लिए पैसा मांग रहे थे। लड़की के चाचा दिलीप और लड़का पक्ष के बीच विवाद हो गया। इसी बीच रजनीश ने चाचा के सीने में कैंची गोद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।