High Alert Issued for Passenger Safety in Samastipur Rail Division Amid Security Concerns चौकसी: समस्तीपुर रेल मंडल में हाई अलर्ट जारी, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsHigh Alert Issued for Passenger Safety in Samastipur Rail Division Amid Security Concerns

चौकसी: समस्तीपुर रेल मंडल में हाई अलर्ट जारी

सहरसा, समस्तीपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है, जिसमें सीसीटीवी निगरानी, सामान की जांच और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 9 May 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
चौकसी: समस्तीपुर रेल मंडल में हाई अलर्ट जारी

सहरसा, निज प्रतिनिधि। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सहरसा सहित समस्तीपुर मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। स्टेशन, रेल प्रतष्ठिान और ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी गई है। स्टेशन, प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में गश्त लगाए जा रहे हैं। ट्रेनों व प्लेटफार्मों में चेकिंग और संदग्धि लोगों पर नजर रखी जा रही है। आरपीएफ को 24 घंटे निगरानी रखने का नर्दिेश दिया गया है। रेलवे बोर्ड के नर्दिेश पर समस्तीपुर मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर त्वरित कदम उठाया है। यात्रियों के साथ ही सामानों की भी ह रही सघन जांच: रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी प्रेस वज्ञिप्ति के अनुसार समस्तीपुर मंडल के प्रमुख स्टेशन सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, रक्सौल, जयनगर, नरकटियागंज आदि में प्रवेश द्वार पर सामान की जांच की व्यवस्था की गई है।

चेकिंग में आधुनिक उपकरणों और मेटल डिटेक्टर की सहायता ली जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बलों की अतिरक्ति तैनाती: सहरसा सहित भीड़भाड़ वाले स्टेशनों, ब्रिज, यार्ड, और रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा के लिए समस्तीपुर मंडल में अतिरक्ति सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। किसी भी संभावित असामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक निगरानी व्यवस्था: सहरसा सहित समस्तीपुर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। कंट्रोल रूम से इन कैमरों की लाइव निगरानी की जा रही है, जिससे किसी भी संदग्धि गतिविधि का समय रहते पता लगाते समुचित कार्रवाई किया जा सके। स्थानीय पुलिस व इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ समन्वय: रेल प्रशासन ने जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त सुरक्षा रणनीति तैयार की है। जिससे किसी भी तरह की आपात स्थिति में त्वरित प्रतक्रियिा सुनश्चिति की जा सके। सुरक्षा जागरूकता अभियान: यात्रियों को जागरूक करने के लिए उदघोषणा प्रणाली, पोस्टर और कर्मियों के माध्यम से नियमित रूप से अलर्ट किया जा रहा है। किसी भी लावारिश वस्तु या संदग्धि व्यक्ति की जानकारी तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को देने की अपील की जा रही है। गुरुवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने सुरक्षा बलों के साथ सहरसा स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया। माइकिंग करते यात्रियों को जागरुक किया। बलों के साथ गश्त लगाया। आतंकियों के खिलाफ सफल कार्रवाई बाद की सतर्कता: भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर किए गए सफल वायु हमलों के बाद पूरे देश में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके मद्देनज़र समस्तीपुर मंडल द्वारा भी हाई अलर्ट जारी करते स्टेशनों, रेल प्रतष्ठिानों और ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी है। रेलवे द्वारा जारी प्रेस वज्ञिप्ति के मुताबिक भारतीय वायु सेना द्वारा की गई हालिया कार्यवाही भारत की आतंक के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण है। इस स्थिति में देश की सार्वजनिक सेवाएं और परिवहन नेटवर्क विशेष रूप से रेलवे संभावित निशाने पर हो सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते रेलवे बोर्ड के नर्दिेश पर समस्तीपुर मंडल ने यह त्वरित कदम उठाया है। मॉक ड्रिल और आपातकालीन तैयारी: समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि मंडल में समय-समय पर मॉक ड्रिल और आपदा प्रबंधन अभ्यास किए जा रहे हैं। जिससे सुरक्षा बल किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहें। रेल प्रशासन आम नागरिकों और यात्रियों से अपील करता है कि किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। किसी भी तरह की संदग्धि वस्तु या व्यक्ति की जानकारी नजदीकी सुरक्षा अधिकारी को दें। रेलवे द्वारा लागू सुरक्षा प्रक्रियाओं में पूरा सहयोग करें। रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। किसी भी प्रकार की परस्थितिि से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम और तैयार है। कोट: रेलवे बोर्ड से मिले नर्दिेश के बाद समस्तीपुर मंडल के तहत आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के साथ ही चौकसी बढ़ा दी गई है। यात्री सुरक्षा को हमेशा की तरह प्राथमिकता देते विभन्नि माध्यमों से भी निगरानी रखी जा रही है। अवांछित तत्वों पर विशेष निगरानी रखने का नर्दिेश दिया है। -विनय श्रीवास्तव, डीआरएम, समस्तीपुर मंडल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।