Chhattisgarh Police Arrest Cyber Criminal in Deoghar for 6 5 Lakh Fraud छत्तीसगढ़ पुलिस का रिखिया में छापा, आरोपी गिरफ्तार, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsChhattisgarh Police Arrest Cyber Criminal in Deoghar for 6 5 Lakh Fraud

छत्तीसगढ़ पुलिस का रिखिया में छापा, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ पुलिस ने साइबर अपराध के आरोपी को देवघर के देवीचक गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 6.5 लाख रुपए की ठगी का गंभीर आरोप है और वह पिछले कई महीनों से फरार था। स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 9 May 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ पुलिस का रिखिया में छापा, आरोपी गिरफ्तार

देवघर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने साइबर अपराध के एक आरोपी को जिले के रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीचक गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था और उस पर 6.5 लाख रुपए की ठगी करने का गंभीर आरोप है। छत्तीसगढ़ के साइबर सेल ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ साइबर सेल से एएसआई सुरेश जयसवाल के नेतृत्व में टीम देवघर पहुंची, टीममें दो अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे। लोकेशन के आधार पर साइबर थाना ने पूरी जानकारी रिखिया थाना को दी, उसके बाद रिखिया पुलिस के साथ देवीचक गांव में संयुक्त छापेमारी की गई।

उस दौरान आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक के खिलाफ छत्तीसगढ़ में वर्ष 2024 में साइबर क्राइम का मामला दर्ज है। आरोप है कि उसने एक व्यक्ति से ऑनलाइन 6.5 लाख रुपए की ठगी की थी। जानकारी के अनुसार, आरोपी अदालत में निर्धारित तारीखों पर पेश नहीं हो रहा था, जिसके चलते कोर्ट द्वारा उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इससे पहले भी छत्तीसगढ़ पुलिस आरोपी की तलाश में देवघर आई थी, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से बच निकला था। इस बार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी देवीचक गांव में मौजूद है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर रवाना हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।