श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुन भक्त हो गए भावविभोर
Siddhart-nagar News - भनवापुर के हिजुरा गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक अखिलेश शास्त्री ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा सुनाई। इस अवसर पर जीवंत झांकियों के साथ जन्मोत्सव मनाया गया। शास्त्री ने कहा...

भनवापुर। क्षेत्र के हिजुरा गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में चौथे दिन बुधवार रात कथावाचक अखिलेश शास्त्री ने श्री कृष्ण भगवान के जन्म की कथा सुनाई। इस दौरान जीवंत झांकियों के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अपने भक्तों की रक्षा कर धर्म की स्थापना के लिए हुआ था। धरती पर जब कंस का पाप व अत्याचार काफी बढ़ गया था, तब भगवान ने पृथ्वी पर श्रीकृष्णा अवतार धारण किया। सभी देवता और स्वयं ब्रह्मा व शिव जी भी भगवान की लीलाओं के साक्षी बने थे। इस दौरान आचार्य दीपचंद्र शास्त्री, राम जनक, ठाकुर प्रसाद जायसवाल, धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।