Two Bikes Collide Four Injured in Chakai Accident दो बाइक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTwo Bikes Collide Four Injured in Chakai Accident

दो बाइक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल

दो बाइक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल दो बाइक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, चार घायलदो बाइक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 9 May 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
दो बाइक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल

दो बाइक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल दो बाइक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल फोटो - 05 परिचय - रेफर के बाद घायल हो जाते परिजन चकाई,निज प्रतिनिधि चकाई- गिरीडीह मुख्य मार्ग में रघुसार के मेहशा मोड़ के समीप दो बबाइक के आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार चकाई थाना क्षेत्र के मुसवाडीह गांव निवासी राजेश कुमार राय देवरी थाना क्षेत्र के असको गांव से अपनी फुफेरी बहन एवं उसके दो बच्चों रिशु एवं हिमांशु को लेकर बाइक से अपने घर आ रहा था। इसी क्रम में रघुसार गांव के मेहशा मोड़ के समीप स्थित नीलकंठ होटल के सामने विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक ने असंतुलित होकर उसके बाइक में टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार मुसवाडीह निवासी राजेश कुमार राय गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसके साथ रही पूजा देवी एवं उसके दो पुत्र रिशु एवं हिमांशु आंशिक रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद दूसरे बाइक का सवार जख्मी हालत में ही मौके से अपनी बाइक उठा भाग निकला दुर्घटना की सूचनापाकर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची एवं घायलों को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर रूप से घायल राजेश कुमार राय को चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जनसुराज की सरकार बनने पर होगा जनता का राज कायम फोटो - 06 परिचय - कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मौजूद जनसुराज पार्टी के सदस्य चकाई,निज प्रतिनिधि प्रखंड के कियाज़ोरी पंचायत अंतर्गत घाघरा गांव में जनसुराज पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्ष्ता राहुल कुमार ने किया। जबकि मंच संचालन युवा प्रखण्ड अध्यक्ष रणजीत वर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से मुंगेर और जमुई जिले के पर्यवेक्षक ई.उत्तम सिंह, जिला महासचिव जमादार सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल कुमार, जिला युवा अध्यक्ष रमाकांत पासवान, जिला उपाध्यक्ष रमाकांत सिंह, प्रदीप चौधरी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महासचिव जमादार सिंह ने कहा जनसुराज बिहार में तेजी से अपना पांव पसार रहा है। बिहार की जनता जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की ओर उम्मीद भरी टकटकी लगाये हुये है । सभी उस शुभघड़ी का इंतजार कर रहे है। उत्तम सिंह ने कहा बिहार में बदलाव का बयार चल चुका है। अध्यक्षता कर रहे राहुल कुमार ने कहा घाघरा में दर्जनों युवाओं ने जनसुराज का दामन थामते हुए बिहार में बदलाव का संकल्प लिया है । जनसुराज की सरकार बनते ही सूबे में जनता का राज कायम होगा। सबसे पहले सूबे से पलायन रुकेगा। बिहार में ही रोजगार सृजन की व्यवस्था की जाएगी। वृद्धा पेंशन 2000 रुपए किए जाएंगे। वहीं लोगो को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य और शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। मौके पर प्रिंस कुमार पांडेय, सुधीर यादव, नीलेश कुमार सिंह, नीतीश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। किसानों के खेतों से उड़ाए गए सात मोटर सेट बरामद, दो आरोपी जेल भेजे गए झाझा, निज संवाददाता बुधवार को ग्रामीणों के सहयोग की बदौलत झाझा पुलिस के हत्थे चढ़े पानी के मोटर सेटों की चोरी के आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने धमना के एक ही ठिकाने से चोरी के कुल सात मोटर सेट बरामद कर लेने में सफलता पाई है। बरामद हुए मोटर सेट हालिया दिनों के दौरान विभिन्न किसानों के खेत-बहियार से चुराई गई थी। बुधवार को धमना के नरेंद्र कु. मिश्रा नामक ऐसे ही एक पीड़ित की सूचना व सहयोग पर पुलिस ने पहले मोटर चोरी के आरोपी धमना के नीरज पांडेय को हिरासत में लिया तथा फिर उसकी निशानदेही पर धमना के ही बब्लू सिंह नामक एक अन्य शख्स को हिरासत में लेते हुए उनके घरों से कुल सात अदद मोटर सेट बरामद किया बताया है। पुलिस द्वारा चोरी गई मोटर सेटों की बरामदगी की खबर फैलते ही चोरों की उक्त करतूत के शिकार होने वाले आधा दर्जन किसानों के नाम फौरी तौर पर ही पुलिस के सामने आ जाते दिखे। पीड़ितों में आवेदक नरेंद्र कु.मिश्रा के अलावा धमना के ही संतोष कुमार,संसारपुर के राजेश व डोमन यादव, गिद्धौर के केतरु नवादा के डोमन व धर्मेंद्र यादव के नाम सामने आते मिले। वैसे उक्त लोगों के अनुसार मोटर चोरी की घटना दर्जनों किसानों के साथ हुई है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने आरोपितों के ठिकानों से कुलजमा सात मोटर सेटों की बरामदगी की बात स्वीकारते हुए बताया कि आवेदक ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया था कि गजियागाड़ बहियार स्थित कुएं पर खेत पटवन को लगाई गई मोटर को करीब हफ्ते भर पूर्व अज्ञात चोर द्वारा उड़ा ली गई। बाद में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में मोटरों की चोरी की करतूत में लगा एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में आरोपी ने चुराई गई मोटरें धमना के ही एक दुकानदार को बेचे जाने का राज उगला। इसके मद्देनजर पुलिस ने उसे भी गिरफ्त में लेने समेत चोरी की सात मोटरों को भी बरामद करने में सफलता पाई। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में गिरफ्तार धमना के नीरज पांडे एवं बब्लू सिंह को न्यायालय अग्रसारित कर दिया गया है। 10 एवं 20 के सिक्के एवं नोट दोनों बाजार से है गायब 10 एवं 20 की झाझा बाजार में घोर किल्लत, कारोबारी है परेशान कारोबारियों ने पूछा, आखिर कहां गए 10 एवं 20 के नोट एवं सिक्के झाझा, नगर संवाददाता 10 एवं 20 की झाझा बाजार में घोर किल्लत हो गई है। इससे झाझा में लोग परेशान हैं। 10 एवं 20 के सिक्के एवं नोट दोनों यहां के बाजार से लगता है जैसे गायब हो गए हैं। इस वजह से लेनदेन में भी परेशानी बढ़ गई है। इस कारण से बाजार के खुदरा विक्रेता एवं कारोबारी परेशान हैं। कारोबारियों ने पूछा, आखिर 10 एवं 20 के नोट एवं सिक्के कहां गायब हो गए। रेडीमेड दुकानदार संघ के कृष्ण कुमार गुप्ता, पंकज भारती, इंद्रदेव बरनवाल, कपड़ा कारोबारी केशव कुमार, सुनील केशरी, पवन केशरी, रविंद्र केसरी, अनूप चाट भडार आदि का कहना था बाजार से यह दोनों डिनॉमिनेशन के सिक्के एवं नोट गधे के सर से सिंह गायब होने जैसी स्थिति में हैं। हम लोग काफी परेशान हैं। हम लोगों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने प्रशासन के अलावा बैंक प्रशासन भारतीय रिजर्व बैंक से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।