Police Alert After Robbery Incident in Bagodar Increased Security Measures Implemented उचक्कों द्वारा दो लाख उड़ाए जाने के बाद पुलिस अलर्ट, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPolice Alert After Robbery Incident in Bagodar Increased Security Measures Implemented

उचक्कों द्वारा दो लाख उड़ाए जाने के बाद पुलिस अलर्ट

बगोदर में 7 मई को दो उचक्कों द्वारा की गई चोरी की घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। बैंकों में सुरक्षा गार्डों को संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 9 May 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
उचक्कों द्वारा दो लाख उड़ाए जाने के बाद पुलिस अलर्ट

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर में दो उचक्कों के द्वारा 7 मई को दी गई आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस अलर्ट दिख रही है। इतना ही नहीं पुलिस अपराध की घटना की रोकथाम के लिए पुलिस के द्वारा दूसरों को भी अलर्ट किया जा रहा है। इस निमित घटना के दूसरे दिन गुरुवार को बगोदर बाजार और ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों और आसपास में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बैंकों में नियुक्त सुरक्षा गार्डों को बैंक आने वाले संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव बगोदर एसबीआई शाखा खुद पहुंचे एवं बैंक मैनेजर से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की गई।

दूसरी ओर बगोदर थाना परिसर में व्यवसायियों के साथ बैठक भी की। जिसमें उन्हें आपराधिक घटनाओं से बचने के उपाय बताए गए। साथ ही कई ऐसे बिंदुओं पर चर्चा की गई जिससे आपराधिक घटनाएं नहीं हो सके। थाना प्रभारी ने आम जनों से अपील की है कि वे बैंक से जब मोटी रकम निकालते हैं तब सब काम छोड़कर रुपए को सुरक्षित घर तक पहुंचा दें। इसके बाद मॉर्केटिंग करें। बता दें कि अज्ञात दो उचक्कों ने 7 मई को बगोदर के भीड़- भाड़ वाले इलाके से एक बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे दो लाख रुपए पर हाथ साफ किया था। माहुरी निवासी सुनील कुमार बैंक से रूपए निकलकर उसे बाइक की डिक्की में रखकर सब्जी की खरीदारी करने लगा था। इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया था। हालांकि उचक्कों की तस्वीर तो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है मगर उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।