Review Meeting on Social Security and Child Protection in Pakur विभिन्न समस्याओं की पाक्षिक स्तर पर समीक्षा करें: डीसी, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsReview Meeting on Social Security and Child Protection in Pakur

विभिन्न समस्याओं की पाक्षिक स्तर पर समीक्षा करें: डीसी

पाकुड़ में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा कोषांग और जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यों की जानकारी ली गई और वित्तीय वर्ष 2024-25 के आवंटन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 9 May 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
विभिन्न समस्याओं की पाक्षिक स्तर पर समीक्षा करें: डीसी

पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। बैठक में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग भी उपस्थित थे। सहायक निदेशक द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई अंतर्गत संपादित किए जाने वाले सभी कार्यों के बारे में बताया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीसीपीयु में कार्यरत सभी कर्मियों के कार्य दायित्व के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई। वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आवंटन का मदवार व्यय करने, गैर संस्थागत देखभाल अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना से जुड़े बच्चों एवं नए जुड़ने वाले बच्चों के संबंध में भी जानकारी ली गई।

उपायुक्त ने सभी कर्मियों को कार्य दायित्व के अनुरूप कार्य संपादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही संपादित होने वाले कार्यों एवं विभिन्न समस्याओं की पाक्षिक स्तर पर समीक्षा करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं यथा, पेंशन योजनाओं, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन ,विधवा पेंशन तथा अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभुकों को दिए जा रहे लाभ का बिंदुवार समीक्षा की गई। उपायुक्त के द्वारा नियमित रूप से लाभुकों को पेंशन के लाभ से लाभान्वित करने तथा शेष बचे हुए लाभुकों के आधार एवं मोबाइल नंबर सीडिंग का शत प्रतिशत कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।