डीसी ने भवन प्रमंडल के कार्यो की समीक्षा
पाकुड़ में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में भवन प्रमंडल की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने विभागीय योजनाओं की स्थिति बताई। उपायुक्त ने सभी निर्माण कार्यों की...

पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में गोपनीय कार्यालय कक्ष में भवन प्रमंडल अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने विभागीय योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। उपायुक्त ने विभाग के अधिकारियों को सभी निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और बजट उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने डीएमएफटी मद अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।