चिकनी गांव में सड़क जर्जर होने से आमलोगों को परेशानी
सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव में एनएच 27 के मुहाने से एनएच 327 ए को जोड़ने वाली सड़क और पुलिया जर्जर हो गई है। ग्रामीणों को पैदल चलने में भी कठिनाई हो रही है, जिससे खेती-बाड़ी का काम प्रभावित हो रहा...

सरायगढ़ निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव के वार्ड आठ में एनएच 27 से लेकर एनएच 327 ए को जोड़ने वाली सड़क में एनएच 27 के मुहाने पर सड़क और पुलिया जर्जर होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण मनोज कुमार यादव, भूपेंद्र यादव, विजय कुमार, अनिल यादव, अरविंद कुमार, चंद्रशेखर यादव, रामकुमार यादव, गजेंद्र यादव कुमार सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि एनएच 27 के मुहाने से लेकर लगभग एक किलोमीटर तक सड़क और पुलिया जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर उन लोगों का अधिकतर खेती बाड़ी का काम होता है। जिसको लेकर ट्रैक्टर से अनाज ढोने सहित अन्य सामग्री लाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही चिकनी गांव तक पहुंचने के लिए मुहाने पर सड़क और पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण चार चक्के वाहन भी लोगों को अपने घर तक ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रात के अंधेरे में सड़क और पुलिया जर्जर होने के कारण अक्सर छोटी बड़ी घटना दुर्घटना भी घटती रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर सड़क और पुलिया का निर्माण कार्य करने को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को कहा गया। लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है। इधर पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी ने बताया कि चिकनी गांव के पास एनएच 27 से लेकर चिकनी टोला तक सड़क और पुलिया जर्जर है। जिसे जल्द ही मरम्मत कराने का कार्य किया जाएगा। बीडीओ अच्युतानंद ने बताया कि जर्जर सड़क और पुलिया का जल्द से जल्द मरम्मत कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।