यूनियन बैंक सेवाओं की दी जानकारी
Ghazipur News - जखनियां में यूनियन बैंक की जखनिया शाखा ने गौरा खास गांव में एग्री राइज आउट रीच योजना के तहत शिविर का आयोजन किया। क्षेत्र प्रमुख संजय कुमार सिंन्हा ने बैंक द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी और...

जखनियां। बैंक चला गांव की ओर योजना के तहत क्षेत्र के गौरा खास गांव सभा में यूनियन बैंक की जखनिया शाखा की ओर से एग्री राइज आउट रीच योजना में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र प्रमुख संजय कुमार सिंन्हा ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में यूनियन बैंक जनपद का लीड बैंक होने के नाते बैंक के माध्यम से तमाम प्रकार की योजनाएं लागू कर लोगों को लाभान्वित करवाया जा रहा है। जखनिया शाखा के ग्रामीण विकास अधिकारी संजय कुमार ने बैंक की योजनाओं को बताते हुए सभी के बारे में बिंदुवार लाभ की जानकारी दी। साथ ही डेयरी फार्म, एग्रीकल्चर यंत्र जैसे बड़े लोन के लिए अब किसी को भटकना नहीं होगा।
जिसके लिए शाखा में कार्य दिवस को अन्य जानकारियां ले सकते हैं। शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार ने कहा कि बैंक सखी, बैंक मित्र व महिला संगठनों को बैंक से तमाम दर्जनों योजनाएं सस्ते और सुगमता से जो भी लोन मिलने हैं। उन्हें प्रसारित कराकर गांव के बैंक ग्राहकों को अब साहूकारों के चंगुल में जाने से रोके शिविर में दर्जनों ग्राहकों को ऋण स्वीकृत कर प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। मौके पर क्षेत्र प्रमुख संजय कुमार सिंन्हा, उप क्षेत्र प्रमुख आशीष कुमार, जलालाबाद शाखा के ग्रामीण विकास अधिकारी गौरव कुमार, एडीओ एग्रीकल्चर रामभरोस राजभर, राम प्रताप पांडे, अजीत सिंह, अवधेश यती, विंध्याचल कनौजिया, बिंदेश्वरी सिंह, अनिल, अरविंद सहित महिला संगठन की सदस्या मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।