Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsKVIIC Distributes Tool Kits and Certificates to 80 Trainees in Vishunpur
प्रशिक्षणार्थियों को टूल कीट और प्रमाण पत्र वितरित
विशुनपुर में महात्मा गांधी सभागार में गुरुवार को केन और बांस शिल्प से जुड़े 80 प्रशिक्षणार्थियों को टूल कीट और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा...
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 9 May 2025 12:51 AM

विशुनपुर । विशुनपुर स्थित महात्मा गांधी सभागार में गुरुवार को केन और बांस शिल्प से जुड़े 80 प्रशिक्षणार्थियों के बीच टूल कीट और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्वी क्षेत्र के सदस्य मनोज कुमार सिंह ने स्वागत भाषण से किया। केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने संस्था की उपलब्धियों की जानकारी दी। मौके पर सहायक निदेशक सुनील कुमार सिंह और प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य पंकज कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।