कोल बस्ती में जल जीवन मिशन का टोटी बना शो पीस
Mirzapur News - लालगंज, बामी और धसड़ा कोल बस्ती के निवासी जल जीवन मिशन योजना के लाभ से वंचित हैं। महीनों से पाइपलाइन बिछाने के बावजूद पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हुई है। गर्मी में जल संकट बढ़ गया है, और ग्रामीणों को...

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद । लालगंज, बामी और धसड़ा कोल बस्ती के रहवासी जल जीवन मिशन योजना के लाभ से वंचित हैं। इन बस्तियों में पाइप लाइन बिछाकर नलों की टोटियां लगा दी गईं हैं, लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। गर्मी के दिनों में काल बस्तीयों में जल संकट गहरा गया है। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों पानी का जुगाड़ करने में परेशान हैं। घरों में लगे नलों में पानी न आने से महुं चिढ़ा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पानी के लिए ब्लाक से लेकर अन्य अधिकारियों के पास गुहार लगाई लेकिन अधिकारी हर बार केवल आश्वासन देकर उन्हें टाल देते हैं तो कभी तकनीकी खराबी, तो कभी पाइपलाइन के काम अधूरे होने की का बहना बनाकर टरका रहे हैं।
ग्रामीणों ने जिलाधिाकरी प्रियंका निरंजन से बस्ती तक पानी पहुंचवाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि जल्द जलापूर्ति शुरू नहीं कराया गया तो धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। उधर कार्यदायी संस्था एनएनसीसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि इंजीनियर को भेज कर जांच करावा का पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।