एसडीएम ने चीउटीडाड़ में दो मामलों का किया निस्तारण
Mau News - घोसी के चीउटीडाड़ में दो लंबे समय से चल रहे विवादों का निस्तारण एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल ने किया। रामजन्म और राजदेव के मामलों में स्थलीय जांच के बाद दोनों पक्षों की उपस्थिति में विवादों को...

घोसी। तहसील क्षेत्र अंतर्गत चीउटीडाड़ में काफी समय से चल रहे दो मामलों का निस्तारण गुरुवार को मौके पर पहुंचकर एसडीएम न्यायिक ने कराया। दोनों पक्षों की मौजदूगी में वादों का निस्तारण होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल ने रामजन्म बनाम दयानंद ग्राम चीउटीडांड में स्थलीय जांच कर मामले का निस्तारण किया गया। एसडीएम ने बताया कि जांच के दौरान वादी रामजन्म रिटायर्ड लेखपाल पेंशन भोगी पाया गया और विवादित स्थल के अलावा उनका अन्य मकान भी ग्राम में मौजूद पाया गया। दूसरे मामले में राजदेव बनाम दयानंद ग्राम चीउटीडाड में एसडीएम न्यायिक ने स्थलीय और अभिलेखीय जांच दोनों पक्षों की उपस्थिति में किया।
जांच के दौरान मामले का निस्तारण कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।