फीडर बाधित होने पर कार्रवाई तय होगी
Bulandsehar News - पश्चिमांचल प्रबंध निदेशक ने बिजली फीडर बाधित होने पर अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए हैं। फीडर बाधित होने पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। ट्रांसफार्मर खराबी की सूचना पर तुरंत...

अब बिजली फीडर बाधित होने पर अफसरों की जवाबदेही तय होगी। पश्चिमांचल मैनेजिंग डायरेक्टर ने फीडर बाधित होने पर बिजली आपूर्ति को कम से कम समय में री-स्टोर करने के निर्देश दिए। अधिक समय तक फीडर बॉधित होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ट्रांसफार्मर खराबी की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पावर कॉरपोरेशन के कस्टमर केयर, सोशल मीडिया, टि्वटर आदि पर इन दिनों उपभोक्ताओं की बिल, मीटर, सप्लाई, चोरी, ट्रांसफार्मर खराब होने संबंधित शिकायतें मिल रही हैं। पश्चिमांचल प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने उपभोक्ताओं की शिकायतों का तुरंत गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर और फीडर बाधित होने पर तुरंत समाधान किया जाए। जिससे अधिक देर तक सप्लाई बाधित न हो। मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि बिजली आपूर्ति एवं ट्रांसफार्मरों की खराबी के बारे मे सूचना मिलने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें। जिससे बिजली समस्या को कम से कम समय में री-स्टोर किया जा सके। उन्होंने 11 केवी फीडरों के आउटेज की निगरानी बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जेई से लेकर अधिकारियों तक को फोन उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फोन न उठाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई तय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।