Jewelry Theft on Bus Woman Files FIR in Shahjahanpur बस में महिला का जेवर भरा पर्स चोरी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsJewelry Theft on Bus Woman Files FIR in Shahjahanpur

बस में महिला का जेवर भरा पर्स चोरी

Shahjahnpur News - शाहजहाँपुर में बस यात्रा के दौरान कस्तूरी देवी का जेवर भरा पर्स चोरी हो गया। उन्होंने कोतवाली में अज्ञात महिला और पुरुष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। चोरी के दौरान एक अपराधी ने सिक्के गिराकर बैग की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 9 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
बस में महिला का जेवर भरा पर्स चोरी

शाहजहांपुर, संवाददाता। बस में यात्रा कर रही महिला का जेवर भरा पर्स चोरी हो गया, जिसके बाद महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। हरदोई जिले के शाहाबाद की निवासी कस्तूरी देवी ने थाना कोतवाली में एक अज्ञात महिला और पुरुष के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। कस्तूरी के अनुसार वह चार मई को अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए शाहजहांपुर से बस द्वारा यात्रा कर रही थीं। बस में यात्रा के दौरान एक अज्ञात महिला और पुरुष ने उनका बैग चुरा लिया, जिसमें सोने के आभूषण और कीमती सामान था।

शाहजहांपुर की सीमा से बाहर निकलने पर महिला ने जानबूझकर सिक्के गिराए और बैग की जांच करने का बहाना बनाया, जिससे वह अपनी चोरी को अंजाम दे सकें। जब कस्तूरी ने अपने बैग की जांच की, तो उसमें रखा सामान गायब था, जिसमें 95 ग्राम सोना, अंगूठियां, हार और अन्य आभूषण शामिल थे। महिला ने एफआईआर दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।