अब विद्यालय गेट पर सेल्फी लेकर हाजिरी बनाएंगे शिक्षक
बेतिया में ई-शिक्षाकोष पर ऑनलाइन हाजिरी में फर्जीवाड़ा बढ़ता जा रहा है। शिक्षा विभाग ने नए आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत शिक्षकों को केवल स्कूल परिसर या मेन गेट के सामने खींचे गए लाइव फोटो अपलोड करने...

बेतिया। ई-शिक्षाकोष पर ऑनलाइन हाजिरी बनाने के मामले में आए दिन फर्जीवाड़ा का मामला सामने आ रहा है। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने नया फरमान जारी किया है। इसके तहत अब शिक्षकों को स्कूल परिसर या मेन गेट के सामने खींचे गए लाइव फोटो ही ई-शिक्षा कोष मोबाइल ऐप पर अपलोड करने होंगे। मेन गेट पर जहां स्कूल का नाम लिखा रहेगा वहां पर शिक्षक सेल्फी लेंगे। सेल्फी में स्कूल का नाम आएगा, वही फोटो शिक्षकों को अपलोड करने होंगे। डीईओ मनीष कुमार सिंह ने आदेश दिया है कि शिक्षक अब केवल स्कूल परिसर या मेन गेट के सामने खींचे गए लाइव फोटो ही ई-शिक्षा कोष मोबाइल ऐप पर अपलोड करें।
फोटो में स्कूल का नाम स्पष्ट दिखना चाहिए। अन्य किसी स्थान से ली गई फोटो मान्य नहीं होगी। डीईओ ने यह आदेश निदेशक प्राथमिक शिक्षा के निर्देश के बाद जारी किया है। डीईओ ने मामले में सभी विद्यालय प्रधानों व बीईओ को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि इस आदेश का पालन सभी विद्यालयों में कराया जाएगा। आए दिन शिक्षकों की हाजिरी में फर्जीवाड़ा के मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।