Fatehpur Car Robbery Police Yet to Crack Case After Four Days चार दिन बाद भी लुटेरों तक नहीं पहुंच पाई खाकी, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFatehpur Car Robbery Police Yet to Crack Case After Four Days

चार दिन बाद भी लुटेरों तक नहीं पहुंच पाई खाकी

Fatehpur News - फालोअप....चार दिन बाद भी लुटेरों तक नहीं पहुंच पाई खाकीचार दिन बाद भी लुटेरों तक नहीं पहुंच पाई खाकीचार दिन बाद भी लुटेरों तक नहीं पहुंच पाई खाकीचार द

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 9 May 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
चार दिन बाद भी लुटेरों तक नहीं पहुंच पाई खाकी

फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत थाने से चंद कदम की दूरी पर रविवार देर रात हुई कार लूट की घटना में चार दिन बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ खाली है। खुलासे में थाने की दो टीमों के साथ लगी इंटेलीजेंस, एसओजी और सर्विलांस टीमें भी खाक छान रहीं हैं। 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद भी एक अदद सुराग पुलिस टीमें नहीं तलाश पाई हैं। अब एक टीम कानपुर सहित पड़ोसी जनपदों तक बदमाश को तलाश कर रही है। कुछ खास हासिल न होने पर पुलिस टीमों ने फिर से जीरो से जांच शुरु की है।

बता दें कि प्रयागराज के आसेपुर मजरे सैदपुर थाना हंडिया निवासी 25 वर्षीय विकास कुमार रविवार देर रात करीब 11 बजे अपनी निजी स्विफ्ट डिजायर कार से रात करीब 11 बजे प्रयागराज जा रहे थे। थरियांव के पश्चिमी बाईपास पर पीछे से आये कार सवार बदमाशों ने गाड़ी रुकवा ली थी। विकास की कनपटी पर असलहा लगा गाड़ी से नीचे उतारा था। फिर कार, मोबाइल और पास पड़ी नगदी लूट कर फरार हो गए थे। करीब दो घंटे तक विकास हाईवे पर लोगों से मदद मांगता रहा लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। इसके करीब दो घंटे बाद किसी ने नजदीक ही थाना होने की जानकारी दी थी तब जाकर वह थाने पहुंचा था और अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। थाना प्रभारी आलोक पांडेय ने बताया कि टीमें लगी हुई हैं। कुछ लीड जल्द बदमाशों को पकड़ खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।