बड़गांव में नशेड़ियों ने मचाया हुड़दंग, एक धराया
गौड़ाबौराम के बड़गांव थाना क्षेत्र के रौता गांव में नशेड़ियों ने बुधवार रात को हंगामा किया। इस दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने एक आरोपी नेवल मुखिया को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य भागने में सफल रहे।
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 9 May 2025 02:10 AM

गौड़ाबौराम। बड़गांव थाना क्षेत्र के रौता गांव में गत बुधवार की रात नशेड़ियों ने जमकर हुड़दंग मचाया। इससे गांव में घंटों अफरातफरी की स्थिति बनी रही। बड़गांव थाने के पुलिस अधिकारी एनके सिंह ने हंगामे की पुष्टि करते हुए बताया कि रात में सूचना मिली थी कि रौता गांव में कुछ नशेड़ी शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं। घटना के सत्यापन के बाद पियक्कड़ नेवल मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य भागने में कामयाब हो गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।