कल फिर जमालपुर किऊल के बीच लिया जाएगा 7 घंटों का ट्रैफिक व मेगा ब्लॉक, नहीं चलेंगी ट्रेनें
पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने जमालपुर किऊल रेलखंड पर 10 मई को 7 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लगाने का निर्णय लिया है। यह ब्लॉक सुबह 7.15 से 2.15 तक होगा। सब-वे निर्माण के चलते यह कदम उठाया गया है, जिससे...

जमालपुर। पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने एक बार फिर से जमालपुर किऊल रेलखंड पर सात घंटों का ट्रैफिक व मेगा ब्लॉक लगाने का निर्णय लिया है। कल यानि 10 मई को ब्लॉक सुबह 7.15 से दोपहर 2.15 तक मसूदन और अभयपुर स्टेशनों के बीच लिया जाएगा। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के इंचार्ज सीपीआरओ डिप्ती मॉय दत्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि स्थानीय यात्रियों के लिए सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, पूर्वी रेलवे जमालपुर-किउल सेक्शन में लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 23 के बदले सब-वे का निर्माण कर रहा है। इस गेट का उपयोग करने वाले स्थानीय निवासियों और यात्रियों को अधिक सुविधा और कम यात्रा समय का अनुभव होगा, जिससे जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा।
उन्होंने कहा कि सब-वे लेवल क्रॉसिंग से जुड़े जोखिम को भी काफी हद तक कम करता है, जिससे पैदल यात्रियों और वाहनों दोनों के लिए सुरक्षित मार्ग उपलब्ध होता है। इसलिए जमालपुर-किउल सेक्शन में सब-वे के निर्माण के लिए कल यानि शनिवार को मसूदन और अभयपुर स्टेशनों के बीच 07 घंटे (07:15 बजे से 14:15 बजे तक) यातायात और पावर ब्लॉक की योजना बनाई गई है। इस दौरान कई ट्रेनें कैंसिल, री-शिड्यूलिंग और शॉर्ट टर्मिनेटेड की जाएगी। गौरतलब है कि बीते रविवार को भी रेल प्रशासन ने सात घंटों का मेगा ब्लॉक लगाया था। ये ब्लॉक सुबह 9.15 से शाम 4.15 बजे तक जारी रहा। हालांकि ब्लॉक जमालपुर भागलपुर के बीच रहा। लेकिन इसबार जमालपुर किऊल के बीच मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। आज नहीं चलेंगी गया जमालपुर और जमालपुर सहरसा पैसेंजर रेल प्रशासन ने आज यानि शुक्रवार को ट्रेन नंबर 53616 गया-जमालपुर पैसेंजर, 05510 जमालपुर-सहरसा पैसेंजर का परिचालन नहीं कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए संबंधित स्टेशन अधिकारियों को पत्राचार किया गया है। .कल नहीं जमालपुर किऊल और सरहसा ट्रेनें ट्रेन नंबर 53479/53480 जमालपुर-किउल-जमालपुर पैसेंजर, 73421/73422 जमालपुर-किउल-जमालपुर पैसेंजर, 63423/63424 जमालपुर-किउल-जमालपुर पैसेंजर, 05509/53615 सहरसा-जमालपुर-सहरसा पैसेंजर का परिचालन नहीं किया जाएगा। ये एक्सप्रेस ट्रेनें होंगी री-शिड्यूलिंग आज और कल आज शुक्रवार को ट्रेन नंबर 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल का समय 4.5 घंटे आगे बढ़ाया जाएगा, ट्रेन नंबर 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस का समय 04 घंटे विलंब से खुलेंगी। वहीं कल यानि शनिवार को ट्रेन नंबर 12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस का समय 03 घंटे विलंब से, ट्रेन नंबर 22405 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 04 घंटे, ट्रेन नंबर 13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस 04 घंटे, ट्रेन नंबर 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस 05 घंटे, ट्रेन नंबर 03266 राजगीर-खगड़िया स्पेशल साढ़े 3 घंटे, ट्रेन नंबर 53404 गया-जमालपुर पैसेंजर 04 घंटे, ट्रेन नंबर 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस 05 घंटे री-शिड्यूलिंग होगी। इन ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओर्जीनेशन की जाएगी ट्रेन नंबर 13409/13410 मालदा टाउन-किउल-मालदा टाउन (यात्रा 10.05.2025 को शुरू होगी) जमालपुर में शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओर्जीनेशन की जाएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 13230 राजेंद्र नगर-गोड्डा एक्सप्रेस (यात्रा 09.05.2025 को प्रारंभ) और ट्रेन नंबर 13229 गोड्डा - राजेंद्र नगर एक्सप्रेस (यात्रा 10.05.2025 को प्रारंभ) किऊल में समाप्त हो जाएगी और वहीं से शुरू होगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 63431/63432 साहिबगंज- जमालपुर - साहिबगंज मेमू (यात्रा 10.05.2025 को प्रारंभ) भागलपुर में समाप्त हो जाएगी और वहीं से शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।