DM Avnish Kumar Singh Inspects Munger Hospital Action Taken Against Absent Staff डीएम के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले उपाधीक्षक सहित दर्जनों चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDM Avnish Kumar Singh Inspects Munger Hospital Action Taken Against Absent Staff

डीएम के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले उपाधीक्षक सहित दर्जनों चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी

डीएम बोले डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों का ड्यूटी से अनुपस्थित रहना गंभीर अपराध, लगातार की जाएगी अस्पताल के व्यवस्था की मॉनिटरिंग - सुबह 9 से 10.30 बजे

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 9 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
डीएम के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले उपाधीक्षक सहित दर्जनों चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी

मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण डीएम अवनीश कुमार सिंह ने गुरुवार की सुबह 9 से 10.30 बजे तक किया। इस दरम्यान अस्पताल उपाधीक्षक सहित दर्जनों चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। उपस्थिति रजिस्टर की फोटो खींच डीएम अपने साथ ले गए। दो दर्जन से अधिक चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लेते हुए डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अस्पताल उपाधीक्षक को पद से हटा दिया। डीएम ने बताया कि डा.रमण को उपाधीक्षक पद से हटाते हुए डा.राम प्रवेश को नया उपाधीक्षक बनाया गया है। इसके साथ ही अनुपस्थित मिले सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का अगले आदेश तक वेतन स्थगित रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है।

डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के अस्पताल जैसे इमरजेंसी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने को डीएम ने गंभीर अपराध बताया। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के लिए वह खुद लगातार मानिटरिंग करेंगे। बहरहाल करीब डेढ़ घंटे तक सदर अस्पताल के विभिन्न वार्ड का औचक निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। ----- उपाधीक्षक कार्यालय में 9 बजे मिला सिर्फ चपरासी सबसे पहले डीएम सुबह 9 बजे उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां उपाधीक्षक डा.रमण सहित उपाधीक्षक कार्यालय के सभी कर्मी अनुपस्थित मिले। वहां सिर्फ कार्यालय का चपरासी उपस्थित था। जिससे उपस्थिति पंजी मंगा कर डीएम ने पंजी का फोटो खींच लिया। तत्पश्चात सिविल सर्जन डा.विनोद कुमार सिंहा, डीपीएम फैजान आलम और उपाधीक्षक डा.रमण सहित अन्य कर्मी बारी-बारी से पहुंचे। प्रसव वार्ड में स्टाफ नर्स से की पूछताछ इसके बाद डीएम अस्पताल के विभिन्न वार्ड के लिए निकले। सबसे पहले नवनिर्मित भवन में संचालित इमरजेंसी वार्ड का भ्रमण किया। इमरजेंसी वार्ड के बाद डीएम प्रसव वार्ड पहुंचे। जहां स्टाफ नर्स से डिलेवरी के बाद नवजात के ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी के संबंध में जानकारी ली। प्रतिदिन होने वाले नार्मल और सिजेरियन से होने वाले डिलेवरी के संबंध में पूछताछ करते हुए पंजी का अवलोकन भी डीएम ने किया। पैथोलॉजी में थायराइड छोड़ कर 52 प्रकार की जांच होने की जानकारी मिलने पर सिविल सर्जन को थायराइड जांच कराने का प्रबंध करने का निर्देश दिया। दंत ओपीडी में लटका मिला ताला प्री फैब्रिकेटेड स्थित ओपीडी का जायजा लेने डीएम पहुंचे, जहां दंत ओपीडी में ताला लगा था। सिविल सर्जन ने बताया दंत चिकित्सक डा.पुतुल कुमारी अवकाश पर है। डीएम बोले डा.पुतुल की शिकायत मिली है कि वह ड्यूटी के प्रति लापरवाह है। ओपीडी में चर्म रोग विशेषज्ञ के रूप में ड्यूटी कर रहे सर्जन डा.नीतीश राज के बारे में जानकारी मिलने पर सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि इनसे सर्जरी कराएं, इसके लिए प्रस्ताव उनके पास भेजें। भाव्या ऐप में मरीज का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु बिना एण्ड्रायड मोबाइल धारकों का भी रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बोले डीएम सदर अस्पताल में अनियमितता की लगातार मिल रही शिकायतों पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षक के दौरान कई चिकित्सक व कर्मी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिले चिकित्सक व कर्मियों का अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने का निर्देश सिविल सर्जन को देते हुए उपाधीक्षक को पद से हटाते हुए नए चिकित्सक को उपाधीक्षक का दायित्व सौंपा गया है। - अवनीश कुमार सिंह, डीएम, मुंगेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।