गिरिराज परिक्रमा में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जागरुकता रैली निकाली
Mathura News - गोवर्धन में बाबा कढ़ेरा सिंह विद्या मंदिर के करीब 325 छात्र, छात्रा और शिक्षक ने स्वच्छता जागरुकता अभियान रैली निकाली। विद्यालय के चेयरमैन सुरेश सिंह ने कहा कि स्वच्छता केवल बाहरी नहीं, बल्कि मानसिक...

गोवर्धन। गिरिराज नगरी में बाबा कढ़ेरा सिंह विद्या मंदिर के करीब 325 छात्र, छात्रा, शिक्षक व विद्यालय प्रबंधन ने बुधवार को स्वच्छता जागरुकता अभियान रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया। बुधवार को विद्यालय चेयरमैन सुरेश सिंह, प्रबंधक निदेशक गौरव सिंह, प्रबंधक प्रहलाद सिंह ने स्वच्छता जागरुकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चेयरमैन ने कहा घर के अंदर और बाहर की स्वच्छता के साथ-साथ हमें अपने मन को भी स्वच्छ करने की आवश्यकता है। शरीर को भी स्वच्छ रखें। प्रबंधक निदेशक गौरव सिंह व प्राचार्य एसके सिंह ने बताया कि हर व्यक्ति के लिए उनके आस-पास स्वच्छता बनाए रखना ज़रूरी है।
कार्यक्रम में शिक्षा प्रभारी एसवी सिंह, प्राचार्य एसके सिंह, उपप्राचार्य रामबाबू, बीरपाल प्रधान, हेडमास्टर सुरेंद्र सिंह, कोऑर्डिनेटर बिपिन सिंह, डॉ. अशोक, रामवीर, पंकज चौधरी, जीएस सदानंद शर्मा, रोहताश, ओमप्रकाश, सतीश कुमार, चंद्रेश यादव आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।