दहेज की मांग पूरी न करने पर शादी से इंकार
Saharanpur News - नागल में दहेज की मांग पूरी न करने पर मंगनी के बाद वर पक्ष ने शादी से मना कर दिया। पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। रसूलपुर खेड़ी निवासी सलेल कुमार की बेटी का रिश्ता आर्य नगर...

नागल। दहेज की मांग पूरी न करने पर मंगनी रस्म के बाद वर पक्ष द्वारा शादी करने से मना किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने वर पक्ष के चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रसूलपुर खेड़ी निवासी सलेल कुमार ने अपनी पुत्री का रिश्ता आर्य नगर छुटमलपुर निवासी एक युवक के साथ तय किया था। फरवरी माह में रिंग सेरेमनी की गई थी तथा आठ मई को बारात लाना तय हुआ था। आरोप है कि अब वर पक्ष दहेज में तीन लाख रुपए की नगदी व अन्य जेवरात की मांग कर रहा है।
मांग पूरी न करने की असमर्थता जताने पर वर पक्ष ने अब शादी से इंकार कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।