शिक्षक ने नहीं दर्ज कराए बयान, होगी वेतन में कटौती
Firozabad News - शिकोहाबाद के नारायण कॉलेज के जंतु विभाग के शिक्षक गुरुवार को प्राचार्य के निर्देश के बावजूद उपस्थित नहीं हुए। प्राचार्य ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है और शिक्षक के वेतन काटने की सिफारिश की है। एमएससी...

शिकोहाबाद के नारायण कॉलेज के जंतु विभाग के शिक्षक को व्हाट्सएप पर प्राचार्य द्वारा निर्देश देने के बाद भी गुरुवार को महाविद्यालय में उपस्थित नहीं हुए। ऐसे में महाविद्यालय के प्राचार्य ने क्षेत्रीय कार्यालय शिक्षा विभाग को आगे की कार्यवाही के लिए लिखा है। उसके आधार पर उनके वेतन काटने की संतुति की जाएगी। एमएससी की छात्राओं ने शिक्षक पर शरीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए एसडीएम सहित कई उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा था। जिसके आधार पर पुलिस ने पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज कराने के लिए कॉलेज में नोटिस चस्पा कराया था। जिससे छात्राएं अपने बयान को दर्ज करा सके।
3 दिन बीतने के बाद भी किसी भी पीड़ित छात्रा ने न तो कॉलेज प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत होकर बयान दर्ज कराए और न पुलिस के सामने बयान दर्ज कराए। वहीं दूसरी ओर शिक्षक पर लगे छात्राओं के शारीरिक शोषण के मामले की जांच डीआईओएस के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने की। डीआईओएस ने प्राचार्य से केस के सम्बंध में जानकारी ली। प्राचार्य डॉ विजय कुमार का कहना है कि शिक्षक को व्हाट्सएप पर निर्देश दिया था कि गुरुवार को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें लेकिन शिक्षक ने आदेश की अवहेलना की है। इस बारे में क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र लिखा जाएगा। अनुपस्थिति की उपस्थित में उनका वेतन काटने की संतुति की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।