38 बच्चों को लगा टीडी का टीका
Siddhart-nagar News - उस्का बाजार के श्रीकृष्णा द स्कूल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा टीडी टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान 10 से 16 वर्ष के 38 बच्चों का टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम की निगरानी डॉ एसके...

उस्का बाजार। नगर क्षेत्र के श्रीकृष्णा द स्कूल सरदार पटेल उस्का राजा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उस्का बाजार द्वारा टीडी टीकाकरण अभियान के सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान 38 बच्चों का टीकाकरण किया गया। एएनएम पीयूष लता, आंगनवाड़ी सुमित्रा एवं आशा कार्यकर्ता के सहयोग द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया गया। 10 से 16 वर्ष के कुल 38 बच्चों को टीडी का टीका लगाया गया। टीकाकरण सत्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ एसके पटेल ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, उप प्रधानाचार्य सुभाष यादव, सतेंद्र पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, अर्चना अग्रहरि, पुनीता पाण्डेय, शिवकुमार श्रीवास्तव, सचिन चौरसिया, रामसरन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।