सुरक्षा की दृष्ट से सिद्धार्थ विवि में ब्लैक आउट एवं मॉकड्रिल
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच वर्तमान तनावपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए भारत सरकार

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच वर्तमान तनावपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में बुधवार सायं 7.30 बजे से आठ बजे तक ब्लैकआउट एवं मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में सायरन बजाकर ब्लैकआउट की घोषणा की गई, जिसके पश्चात समस्त शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं तथा उनके परिवार के सदस्य सुरक्षित स्थान की ओर तेजी से निकले। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को पूर्व में यह प्रशिक्षण दिया गया था कि विपरीत परिस्थितियों में, विशेषकर बमबारी अथवा आपातकालीन स्थितियों में किस प्रकार स्वयं को सुरक्षित रखा जा सकता है।
उन्हें यह भी बताया गया कि सेल्टर में पहुंचने पर किस प्रकार ज़मीन पर लेटकर, अपने सिर एवं कानों की रक्षा करनी चाहिए और एक आपातकालीन किट में किन-किन आवश्यक वस्तुओं को सम्मिलित करना चाहिए। इस अवसर पर कुलपति प्रो. कविता शाह ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात तथा यह क्षेत्र भूकंप संवेदनशील होने के कारण, ऐसे मॉक ड्रिल का आयोजन समय की मांग है। मुख्य नियंता प्रो. दीपक बाबू, प्रो. हरीश कुमार शर्मा, प्रो. सौरभ, प्रो. सुनील सहित शिक्षक, कर्मचारी, छात्रावास के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।