RTPS Counter Reopens for Aadhaar Enrollment and Updates in Tehargach टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में आधार सेंटर में काम फिर से शुरू, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsRTPS Counter Reopens for Aadhaar Enrollment and Updates in Tehargach

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में आधार सेंटर में काम फिर से शुरू

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में आधार में काम फिर सेटेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में आधार में काम फिर सेटेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में आधार में काम फिर सेटेढ़ाग

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 9 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में आधार सेंटर में काम फिर से शुरू

टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर आधार नामांकन एवं संशोधन कार्य के लिए आधार केंद्र को पुन: सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है। अब प्रखंड क्षेत्र के किसी भी निवासी को आधार कार्ड से संबंधित सेवाओं के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार, सभी नागरिकों को समय पर आधार पंजीकरण एवं सुधार की सुविधा प्रदान करने के लिए आरटीपीएस कार्यालय में यह व्यवस्था की गई है। अब नागरिक अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस केंद्र पर पहुंचकर आधार नामांकन, बायोमेट्रिक अपडेट, मोबाइल नंबर लिंकिंग एवं अन्य संबंधित सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि इस सुविधा के शुरू होने से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में भी आसानी होगी, क्योंकि आधार कार्ड अब लगभग सभी योजनाओं के लिए अनिवार्य दस्तावेज बन चुका है। जनता से अपील की गई है कि जो भी व्यक्ति अब तक आधार कार्ड नहीं बनवा पाए हैं या उसमें किसी प्रकार की त्रुटि है, वे शीघ्र आरटीपीएस कार्यालय पहुंचकर अपने आधार से संबंधित कार्य पूर्ण करवा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।