नालों पर अतिक्रमण किए तो खैर नहीं, अभियान होगा तेज
Mathura News - मथुरा में बारिश के दौरान जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसका मुख्य कारण भैंस बहोरा नाले पर अवैध अतिक्रमण है। नगर आयुक्त ने नाला सफाई अभियान की शुरुआत की है। जिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने...

मथुरा। बारिश के समय महानगर को जलभराव से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाने में सबसे बड़ी अड़चन भैंस बहोरा नाला बन रहा है। अवैध अतिक्रमण के चलते इस नाले का गला घोंट दिया गया है। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने स्वयं नाला सफाई अभियान की कमान संभाल ली है। उधर, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने भी भैंस बहोरा नाले का गहनता से निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए, ताकि नाला सफाई में किसी भी तरह की अड़चन आड़े न आ सके। बताते चलें की बारिश में नया बस स्टैंड व भूतेश्वर रेलवे अंडरपास के नीचे होने वाला जलभराव नासूर बना हुआ है।
इसकी सबसे बड़ी वजह भैंस बहोरा नाले का संकरा होना है। अतिक्रमण की वजह से नाला सफाई से नाला सफाई में बड़ी अड़चन आ रही है। इसे देखते हुए नगर आयुक्त ने स्वयं नाला सफाई अभियान की कमान संभाल ली है। उन्होंने जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के साथ भैंस बहोरा नाला का निरीक्षण किया। नाले पर जहां जगह-जगह अतिक्रमण मिले, वहीं विद्युत तारों, बड़े विद्युत पैनल बॉक्स, पोल, ट्रान्सफार्मर सबसे बड़ी अड़चन नजर आए। इनको हटाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी विद्युत उपकरणों को यथाशीघ्र व्यविस्थत करें। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा नाले के ऊपर स्लैब तथा पटिया डालकर अतिक्रमण किया गया है। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के लोगों से अपील है की कि वे स्वयं अपने घरों, दुकानों आदि से अतिक्रमण हटायें, जिससे नाले की साफ सफाई निरंतर की जा सके एवं नाले का पानी का बहाव न रुके। उन्होंने कहा कि यदि लोग स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो प्रशासन द्वारा कार्रवाई करेगा, जिसका जिम्मेदार संबंधित व्यक्ति स्वयं होगा। जिलाधिकारी ने बांस और डंडे के माध्यम से नाले की गहराई, सतह नापी। सतह पर सिल्ट की जमावट को देखा। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने टीमों को निर्देश दिए गए कि संपूर्ण क्षेत्र के नाले की अभियान चलाकर बारिश से पूर्व बृहद सफाई करायें। जहां-जहां होकर नाला जाता है, उन गलियों में भी अतिक्रमण हटाए जाएं। जिलाधिकारी ने केआर गर्ल्स डिग्री कॉलेज से कैलाश नगर मोड़ तक नाले को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रोजेक्ट के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल बाबू गर्ग, सहायक अभियंता निर्माण शशांक सिंह, सफाई निरीक्षक राजकुमार लवानिया आदि उपस्थित रहे। नाले से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू मथुरा, निरीक्षण के बाद भैंस बहोरा स्थित नाले की पुलिया की सफाई का कार्य कराया गया। केआर गर्ल्स डिग्री कॉलेज के पास स्थित कूड़ा स्थल की सफाई कराकर उक्त स्थान पर कूड़ा गाड़ी/आरसी लगा दी गई है। इसके अतिरिक्त नालों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। साथ ही नाले पर विद्युत के तार, बॉक्स, ट्रांसफार्मर आदि को शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए थे, जिसे शिफ्ट करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। केआर गर्ल्स डिग्री कॉलेज से कैलाश नगर मोड़ तक नले के निर्माण के लिए आदेश दिए गए थे, जिसमें निर्माण विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।