DIG Reviews Police Performance and Crime Status in Kishanganj District डीआइजी ने किशनगंज पहुंच कर पुलिस विभाग के क्रियाक्लाप की समीक्षा की, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsDIG Reviews Police Performance and Crime Status in Kishanganj District

डीआइजी ने किशनगंज पहुंच कर पुलिस विभाग के क्रियाक्लाप की समीक्षा की

जिले के नोडल अधिकारी सह डीआईजी ने किशनगंज पहुंच की समीक्षाडीआइजी ने किशनगंज पहुंच पुलिस विभाग के क्रियाक्लापडीआइजी ने किशनगंज पहुंच पुलिस विभाग के क्

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 9 May 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
डीआइजी ने किशनगंज पहुंच कर पुलिस विभाग के क्रियाक्लाप की समीक्षा  की

किशनगंज, संवाददाता। पुलिस मुख्यालय की ओर से क्षेत्रवार जिले की पुलिसिंग की समीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त डीआइजी स्तर के पुलिस अधिकारी गुरुवार को किशनगंज पहुंचे। नोडल अधिकारी सह डीआइजी तौहीद परवेज पटना से सीधे एसपी कार्यालय किशनगंज पहुंचे। जहां डीआईजी तौहीद परवेज ने जिले के विभिन्न थानों के केस सहित पुलिसिंग के अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की। डीआइजी के साथ एसपी सागर कुमार भी मौजूद थे। डीआइजी ने जिला स्तर की पुलिसिंग की समीक्षा की। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। जिले में अपराध की स्थिति,पुलिस अधिकारियों का जिले के प्रदर्शन आदि की समीक्षा की गई।साथ ही जिले की भौगोलिक स्थिति आदि की जानकारी ली गई।

टॉप टेन बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर भी जानकारी ली गई। डीआइजी ने डीएसपी व इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। यहां बता दें कि राज्य पुलिस मुख्यालय में तैनात डीआइजी, आइजी स्तर के आइपीएस अधिकारियों को अलग अलग जिले का प्रभार सौंपा गया है। इसी के तहत डीआइजी तौहीद परवेज बतौर नोडल अधिकारी किशनगंज पहुंचे थे। वहीं बैठक के दौरान एसडीपीओ वन गौतम कुमार, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह,ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, डीएसपी रवि शंकर,किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजा,ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर संदीप कुमार, बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर संजय पांडेय सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।