जल जीवन हरियाली योजना के तहत कई आहर, पैन चैकडेम का होगा जिर्णोद्धार
मुंगेर जिले में जल जीवन हरियाली योजना की तैयारी शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य जल संचयन, भूजल संरक्षण और हरित आवरण बढ़ाना है। इसमें चेकडैम का निर्माण, पोखरों का जीर्णोद्धार और पौधरोपण शामिल हैं। यह...

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। लघु सिंचाई विभाग ने मुंगेर जिला में जल जीवन हरियाली योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस योजना के तहत, मुंगेर में जल संचयन, भूजल संरक्षण और हरित आवरण बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्य किए जाएंगे, जिनमें चेकडैम का निर्माण, पोखरों का जीर्णोद्धार और पौधरोपण शामिल हैं। मुंगेर जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में पानी के संचयन के लिए छह चेकडैम बनाए जाएंगे, जिससे जल संचयन क्षमता में वृद्धि होगी। लघु जल संसाधन विभाग,जल जीवन हरियाली अभियान के अवयव-2 के अंतर्गत, 5 एकड़ से बड़े पोखरों और 1 एकड़ से बड़े आहर-पईन का जीर्णोद्धार कराएगा।
इस योजना का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य वर्षा जल संचयन और भूजल संरक्षण करना है। जल जीवन हरियाली योजना हरित आवरण को बढ़ाने पर भी ध्यान केद्रित करती है। मुंगेर में जल जीवन हरियाली योजना के सफल क्रियान्वयन से जल संसाधनों की उपलब्धता बढ़ेगी, सिंचाई की व्यवस्था बेहतर होगी और पर्यावरण को भी लाभ होगा। छह बड़ी योजनाओं की स्वीकृति के लिये भेजा गया मुख्यालय: लघु सिचाई विभाग मुंगेर की ओर से छह बड़े योजनाओं के लिये मुख्यालय को स्वीकृति के लिये भेजा गया है। जिसमें तारापुर के बिबिया बांध चेकडैम का निर्माण एवं बिबिया बांध पईन का जीर्णोद्धार का कार्य, तारापुर के लखनपुर से फूसना पईन का जीर्णोद्धार कार्य। तारापुर के रणगांव के सरौन जमुनियां डांढ़ का जीर्णोद्धार का कार्य, तारापुर के गांधीनगर से कानपुर पईन का जीर्णोद्धार कार्य, तारापुर के औरंगा से धुरिया पईन का जीर्णोद्धार कार्य तथा मुंगेर में लघु सिंचाई प्रमंडल मुंगेर के अधीन प्रमंडलीय एवं अंचलीय कार्यालय भवन के निर्माण को लेकर प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेजा गया है। जिले में जल संचयन को लेकर लघु सिंचाई विभाग की ओर से आहर, पोखर, पैन सहित कई तरह के कार्य किये जा रहे हैं। जल संचयन के साथ ही किसानों को सिचाई में भी सुविधा मिलती है। कई योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर प्राकलन तैयार कर स्वीकृति के लिये विभागीय मुख्यालय को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। इंजी . प्रवेश कुमार, कार्यपालक अभियंता लघु सिचाई मुंगेर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।