Violent Clash Between Two Parties in Nagwa Gadiyan Purwa Legal Action Taken रंजिशन दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsViolent Clash Between Two Parties in Nagwa Gadiyan Purwa Legal Action Taken

रंजिशन दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

Gonda News - वजीरगंज के नगवा गडियन पुरवा में पूर्व कहासुनी के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। दोनों ने एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाते हुए मामले दर्ज कराए हैं। एक पक्ष ने अपशब्दों का इस्तेमाल कर पीटने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 9 May 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
रंजिशन दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

वजीरगंज, संवाददाता। थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत नगवा गडियन पुरवा में पूर्व कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। एक पक्ष के श्रीनाथ वर्मा के दर्ज कराए केस के अनुसार बुधवार शाम को पूर्व कहासुनी के विवाद को लेकर विपक्षी शिवशरन , सुरेश, गंगा राम व उमेश अपशब्द कहते हुए मारपीट पर अमादा थे। बीच बराव में आये राम शंकर वर्मा व दुर्गेश वर्मा को विपक्षियों अपशब्द कहते मुक्का थप्पड़ व डंडे से मारा-पीटा तथा जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं दूसरे पक्ष के बलकरन ने भी विपक्षी राम शंकर वर्मा, दुर्गेश वर्मा व श्रीनाथ ने वादी व भाई शिवकरन को अपशब्दों का प्रयोग कर मूका थप्पड़ लाठी डंडे से मारने पीटने का आरोप लगाया है।

प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।