रेडक्रास के कार्यों से आम लोगों को परिचित कराएं: विनय आर्य
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी मीरजापुर द्वारा स्वामी
मिर्जापुर, संवाददाता। विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी मीरजापुर द्वारा स्वामी विवेकानंद सभागार सीएमओ कार्यालय मे आयोजित (मानवता के पक्ष मे) विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि व अपर जिला जज विनय कुमार आर्य ने कहाकि पीड़ित असहाय लोगों की आवश्यकता की पूर्ति में सहयोग करना ही मानवता है। इसके लिए थोड़ा सा भी शारीरिक आर्थिक सामाजिक सहयोग किया जाए तो बहुत कुछ समस्याए दूर हो सकती है। उन्होंने कहा कि रेडक्रास के संबंध में आम जनमानस को जागृत करना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जाए, क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएमओ डॉ. सीएल वर्मा ने कहा कि किसी भी प्रकार की मदद करना मानवता ही है। उन्होंने आह्वान किया कि रेडक्रास के सदस्य बन कर सेवा करने से पुण्य लाभ प्राप्त किया जा सकता है। संचालन करते हुए रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन आशुतोष दूबे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि अपने सीमित संसाधन से समय-समय पर पीड़ित लोगों की मदद की जाती है। उन्होंने आह्वान किया कि आज की विषम आपात कालीन परिस्थिति का सामना करने के लिए स्वयंसेवक के रूप मे रेडक्रास में पंजीकरण कराए। सचिव डॉ. वीके भारती ने रेडक्रास की स्थापना और उद्येश्यों पर प्रकाश डाला। गोष्ठी में मनीष दूबे, विक्रम जैन, पंकज कुमार, शुभम गुप्ता, राम कुमार व संतोष ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. वीके चौधरी, जितेन्द्र चौबे, अशोक कुमार मिश्र, मनीष कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।