कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में कस्तूरबा विद्यालय और पीएमश्री उच्च विद्यालय विजैया विजेता बनी
बरही में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर पहली कैरम टैलेंट प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया, जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और पीएम श्री...

बरही प्रतिनिधि। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बरही में आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च विद्यालय बरही, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरही, पीएमश्री उच्च विद्यालय विजैया, प्लस टू उच्च विद्यालय करियातपुर, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बरही और उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोड़ाहर के बालक और बालिका वर्ग की टीम ने भाग लिया। अंडर-19 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बरही और अंडर-19 बालक वर्ग में पीएम श्री उच्च विद्यालय विजैया विजेता बनी। अंडर 17 बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोड़ाहर और अंडर 17 बालिका युगल मुकाबले में परियोजना बालिका बरही ने जीत दर्ज की।अंडर
17 बालक वर्ग एकल मुकाबले में प्लस टू उच्च विद्यालय बरही व अंडर 17 युगल मुकाबले में पीएमश्री उच्च विद्यालय विजैया विजेता बनी। प्रतियोगिता के आयोजन में शिक्षक अश्विनी श्रीवास्तव, विजय कुमार दास, रोशन कुमार और किशोर कुमार ने सहयोग किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक रविकांत ओम, प्रधानाध्यापक डॉ सुनील यादव, शिक्षक सज्जाद अहमद, संजय पासवान, कमलेश कुमार सिन्हा, और बीआरपी रवि शंकर चौरसिया मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।