शहर के विकास के लिए वार्डों का विकास आवश्यक: महापौर
Saharanpur News - महापौर डॉ. अजय कुमार ने 84 लाख रुपये की लागत से सीसी सड़कों और नालियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। वार्ड 26 में 1 लाख रुपये की लागत से होली चौक स्थल का लोकार्पण किया। वार्ड 33 और अनुराग विहार...

महापौर डॉ. अजय कुमार ने गुरुवार को 84 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी सड़कों और नालियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। वार्ड 26 में एक लाख रुपये की लागत से विकसित होली चौक स्थल का फीता काटकर लोकार्पण किया। महापौर ने वार्ड 26 में 15 लाख और 25 लाख की लागत से बनने वाली दो सड़कों के निर्माण कार्य शुरू कराए। वहीं वार्ड 33 की सेंट्रल पार्क कॉलोनी में 18.58 लाख और अनुराग विहार में 25 लाख रुपये की लागत से सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। महापौर ने कहा कि वार्डों का विकास ही शहर की प्रगति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
नगर निगम हर क्षेत्र में संतुलित विकास सुनिश्चित करने के लिए कृतसंकल्प है। निर्माण कार्यों से न केवल लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, बल्कि जल निकासी और सफाई व्यवस्था भी बेहतर होगी। इस दौरान पार्षद वीरेंद्र उपाध्याय, पार्षद इस्म सिंह, संदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।